इंदौर /कोडरमा। दिगम्बर जैन संत साधना महोदधि अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महामुनिराज को मध्यप्रदेश सरकार ने राजकीय अतिथी धोषित कर गौरव प्रदान किया है।
अन्तर्मना संघ के कोर्डिनेटर डॉ. संजय जैन ने उक्त जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन जी यादव , केबिनेट मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीय ने भारतवर्षीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी मध्यांचल के अध्यक्ष डी. के.जैन जी के प्रस्ताव पर आचार्य श्री को प्रदेश का राजकीय सम्मान प्रदान किया है।
अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महामुनिराज जैन समाज के एकमात्र युवा तपस्वी संत हैं , जिनने 557 दिवसीय आर्य अखंड मोन साधनारत रहते हुए तीर्थ क्षेत्र सम्मेदशिखर जी पर्वत पर रहते हुए 486 दिन सिहनिष्कनित व्रत किया। आचार्य श्री वर्तमान में तेलांगना कुलचाराम क्षेत्र से बद्रीनाथ धाम की पदयात्रा विहार चल रहा है , इसी दौरान आचार्य श्री 16 पिच्छीधारी संघ सहित 07 दिसम्बर को सिवनी मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करेंगे। मध्यप्रदेश में अन्तर्मना आचार्य श्री ससंघ जबलपुर, दमोह , कुंडलपुर, छतरपुर , भिण्ड आदि शहरों में प्रवास प्रदान करते हुए बद्रीनाथ पहुचेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री जी डॉ.मोहन जी यादव , मंत्री कैलाश जी विजयवर्गीय एवं डी.के.जैन जी का अन्तर्मना ट्रस्ट एवं गुरुभक्त परिवार द्वारा आभार व्यक्त करते हैं।यात्रा संघ के कोडिनेटर डॉक्टर संजय जैन इंदौर – कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा,मनीष सेठी कोडरमा ने जानकारी दी ।