अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस आनंदको ने विशेष बच्चों के साथ मनाया

रतलाम 05 दिसम्बर 2024। आनंद विभाग एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय स्वैच्छिक सेवा दिवस जनचेतना बधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग मा विद्यालय में मनाया गया। जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस आयोजन का उद्देश्य गरीबी, बीमारी, अशिक्षा, पर्यावरण तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वैच्छिक कार्यों के प्रति आम लोगो में जागरूकता फैलाना है। इससे देश में आर्थिक और सामाजिक विकास की भूमिका बलवती होती है।राज्य आनंद संस्थान से जुडे हुए आनंदक इसी स्वैच्छिक भावना के साथ आनंद के प्रसार में लगे हुए है।
मास्टर ट्रेनर मधु परिहार, पुष्पेंद्र सिंह सिसौदिया ने दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां करवाई। इस अवसर पर नवविवाहित दंपत्ति आस्था वेदांत ओझा ने भी स्वल्पाहार द्वारा स्वैच्छिक सेवा का आनंद लिया। आनंदम सहयोगी सुरेंद्र अग्निहोत्री एवं संदीप नारले का विशेष सहयोग रहा। जनचेतना विद्यालय के सतीश तिवारी ने आनंद विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *