रतलाम 05 दिसम्बर 2024। होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय उज्जैन से प्राप्त निर्देशानुसार जिला कमांडेंट होमगार्ड श्रीमती रोशनी बिलवाल के अनुरोध पर होमगार्ड जवान एवं उनके परिवारजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 6 एवं 7 दिसंबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे से जिला होमगार्ड कार्यालय सिविल लाइंस रतलाम पर आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर ने होमगार्ड जवान एवं उनके परिवारजनों को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने एवं आभा आईडी बनवाने हेतु अनुरोध किया है।