कंचन बाई पाटीदार का देहावसान परिजनों ने किया नेत्रदान

रतलाम । जीवन मे रहने के दौरान मानव सेवा करना और जीवन से चले जाने के बाद भी सेवा कार्य करने वाले बड़े ही विरले मिलते है ऐसे ही लोगो में ग्राम आलनिया के पाटीदार परिवार ने आदर्श उदाहरण पेश किया । संस्था के हेमन्त मुणत ने बताया कि ग्राम आलनिया के स्व भगीरथ पाटीदार की धर्मपत्नी श्रीमती कंचन पाटीदार का स्वर्गवास होने पर लक्ष्मी नारायण पाटीदार, समरथ पाटीदार, गोविन्दराम पाटीदार, रजनीश पाटीदार(लुनेरा), सुरेश पाटीदार (सिमलावदा) के द्वार पुत्र अमृतलाल पाटीदार,पौत्र श्रीपाल पाटीदार एवम परिजन को श्रीमती कंचन बाई के नेत्रदान (कार्निया) दान करने हेतु प्रेरीत किया ।
परिजनों की सहमति मिलने के बाद नेत्रम संस्था द्वारा मेडिकल कालेज रतलाम की डीन अनीता मुथा को सूचित किया गया। जिनके निर्देश पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर ,राजवंत सिंह,विनोद कुशवाह, द्वारा समरथ वसुनिया के सहयोग से नेत्रदान (कार्निया) लेने की प्रक्रिया को पूर्ण कर सफल नेत्रदान करवाया डॉ सा के कार्निया लेने के समय पाटीदार परिवार के पुरुषों एवम महिलाओं ने कार्निया लेने की प्रक्रिया को अपनी आंखों से देखा समझा और अपनी भ्रांतियों को दूर कर भविष्य में नेत्रदान करवाने में अपने पुर्ण सहयोग के संकल्प को दोहराया । नेत्रदान के लिये आशीष काबरा अपने वाहन से मेडिकल कालेज पहुंचे और वहां से टीम को लेकर ग्राम आलनिया पाटीदार के निवास स्थान पर पंहुचे और नेत्रदान होने के पश्चात पुनः टीम को मेडिकल कालेज छोडकर आएं नेत्रदान के दौरान शीतल भंसाली आशीष काबरा मोजूद थे नेत्रम संस्था ने पाटीदार परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *