संवाद बैठक व जल सरंक्षण जागरूकता यात्रा निकालकर जनसहभागिता से जल संचयन के लिये बोरी बंधान किया गया
कांगसी (सैलाना) । म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड सैलाना जिला रतलाम के द्वारा प्रस्फुटन ग्राम कांगसी में आदर्श ग्राम की परिकल्पना को साकार करने के लिये वृहद संवाद बैठक व जल सरंक्षण जागरूकता यात्रा निकाल जल संचयन के लिये बोरी बंधान किया गया तथा विकासखण्ड समन्वयकों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक व विकासखण्ड सैलाना के नवांकुर, मेंटर्स की बैठक ली गयी।
ग्राम कांगसी को आदर्श ग्राम बनाने के लिये ग्राम में जल सरंक्षण, नशामुक्ति, पर्यावरण सरंक्षण, जैविक कृषि, जीरो बजट खेती, पशुसंवर्धन, जन प्रबंधन, पेसा एक्ट आदि विषयों पर कार्ययोजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी तथा ग्राम का बेस लाइन सर्वे प्रपत्र तैयार कर कार्य करने चर्चा हुई।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, विशेष अतिथि जनपद पंचायत सैलाना अध्यक्ष कैलाशीबाई चारेल, जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, जनपद सदस्य प्रभुलाल, जनपद सदस्य सुभाष , पेसा एक्ट जिला समन्वयक दिनेश वासुनिया, समाज सेवी गोंविद डामोर, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कांगसी सरपंच समरथ भाभर के द्वारा की गयी ।
मुख्यातिथि म.प्र. जन अभियान परिषद के उज्जैन संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय ने कहा कि आदर्श ग्राम की परिकल्पना को साकार करने के लिये स्वैच्छिकता, सामूहिकता व स्वालंबन की महत्ती आवश्यकता है, ग्राम में बोरी बंधान से भूमिगत जल स्त्रोंतो के रिचार्ज में मदद मिलेगी और ग्राम का पानी ग्राम में ही रहेगा। पशु संवर्धन, जैविक खेती, जन जन की ग्राम विकास में सहभागिता पर जोर दिया।
जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाशीबाई चारेल ने कहा कि परिषद के द्वारा जन जागरूकता के कार्यक्रम निरंतर किये जाते रहते है जिससें ग्रामों में जन जागृति आ रही है, सरकार और समाज मिलकर ही विकास को साकार कर सकते है।
कार्यक्रम में विकासखण्ड समन्वयकों नवांकुर मेंटर्स की पृथक पृथक समीक्षा बैठक संभाग समन्वयक के द्वारा ली गयी। संभाग कार्यालय से प्रभारी जिला समन्वयक प्रेमसिंह चौहान, परिषद के विकासखण्ड समन्वयक शैलेन्द्र सिंह सोंलकी, निर्मल अमलियार, मुकेश कटारिया, युवराज सिंह पंवार, रतनलाल चरपोटा, लेखापाल महावीर दास बैरागी उपस्थित रहे, कार्यक्रम में स्वागत भाषण नवांकुर संस्था के समरथ भाभर के द्वारा व्यक्त किया गया आभार सचिन कहार के द्वारा व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड समन्वयक रतनलाल चरपोटा के द्वारा किया गया। नवांकुर संस्था के सचिन कहार, सुरेन्द्र जाट प्रस्फुटन समिति से मनोहर , समाजसेवी सतीश टांक तथा मेन्टर्स विक्रम शर्मा, सुखलाल निनामा, कलावती डोडियार, दिनेश गेहलोद,चरण सिंह एवं सीएमसीएलडीपी सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।