सेवा भारती द्वारा मेडिकल कालेज मे संचालित मेडिकल सहायता केंद्र का विस्तार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रतलाम 06 दिसंबर । आज के समय मे विभिन्न सेवा कार्य देखने मे आते है जिसमे पशु पक्षी सेवा से लेकर पर्यावरण जागरूकता तक सम्मिलित है, परंतु मानव सेवा ही सेवा का सर्वोच्च कार्य है और इसमे मे भी चिकित्सकीय सेवा तो अनुपम है । सेवा कार्य एक अनवरत चलने वाली श्रृंखला है जिसमें निरंतर नवीनता और अनुशासन की आवश्यकता होती है । सेवा भारती अपने लक्ष्यों के प्रति केन्द्रित होकर अपने सेवा प्रकल्पों का संचालन करती है जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन का कारक बनते है। उक्त बात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता किशन माहेश्वरी ने कहीं । कार्यक्रम मे मंचासीन अतिथियों मे मुख्य अथिति समाज सेवी श्री महेंद्र बोथरा, विशेष अथिति कॉलेज डीन डॉ. अनीता मुथा, संघ के नगर संघ चालक राजेश पटेल, मुख्य वक्ता किशन माहेश्वरी, सेवा भारती रतलाम अध्यक्ष अनुज छाजेड़ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया गया । प्रारम्भ में अध्यक्ष अनुज छाजेड़ ने सेवा भारती के द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यो की विस्तृत जानकारी दी तथा$ कहा कि एक नवीन शुरुआत करते हुए आज से सेवा भारती की मेडिकल हेल्प डेस्क पर मेडिकल कॉलेज मे दिवंगत होने वाले बंधुओं हेतु अंतिम यात्रा से सम्बंधित सामग्री नि:शुल्क की भी सेवा, सेवा भारती द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसका की अभी तक चिकित्सालय द्वारा शुल्क लिया जाता था ।
ज्ञात हो कि सेवा भारती रतलाम द्वारा पूरे रतलाम जिले मे विभिन्न सेवा कार्यों का संचालन, पोषण किया जाता है। उन्ही मे से कुछ प्रकल्प निर्धन बस्तियों मे भी संचालित किए जाते है, जहां संस्कार केन्द्रों के माध्यम से बच्चों मे संस्कार का रोपण किया जाता है तथा उन्हे उज्जवल भविष्य की रह दिखाई जाती है, ताकि वे बड़े होकर समाज की मुख्य धारा मे सहभागी बन सके । स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से नियमित स्वस्थ परीक्षण किया जाता है तथा स्वस्थ सेवा उपलब्ध कराई जाती है। महिला स्वालम्बन के प्रकल्प भी संचालित किए जाते है । इस कन्या पूजन की बच्चियाँ उन्हीं परिवारों की है। संघ और सेवा भारती का कार्य समाज मे सेवा प्रकल्पों के माध्यम से परिवर्तन खड़ा करना है और सेवा भारती बखूबी यह कार्य निरंतर कर रही है । हमारा स्वयंसेवक समाज के हर सुख दुख मे सदेव तत्पर रहता है, तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से भी सेवा भारती का संदेश समता और सभी के लिए सेवा का था।
मुख्य अतिथि महेंद्र बोथरा ने बताया की सेवा तो सब करते है परंतु सेवा भारती के सेवा प्रकल्प सबसे भिन्न कार्य करते है, क्यूंकी इसका कार्य समाज मे सकारात्मक परिवर्तन का है जो की समाज मे दिखाई भी देता है । सेवा भारती से जुड़कर सेवा कार्यों को देखने समझने की दृष्टि बदल जाती है । मेडिकल हेल्प डेस्क के विस्तार मे होने वाले व्यय की जिम्ेमदारी महेंद्र बोथरा द्वारा ली गई।
कालेज डीन डा. अनीता मुथा ने कहा की सेवा भारती के सेवा प्रकल्प परिसर मे कोरोना काल से संचालित हो रहे है जिससे हमें कार्य करने मे सहूलियत होती है तथा मरीजों का भी सहयोग होता है। अस्पताल प्रशासन भविष्य मे भी सेवा भारती के साथ समय समय पर आवश्यक कार्य करता रहेगा ।
कार्यक्रम में जिला सह सेवा प्रमुख मनीष सोनी, सेवा भारती के सने ललवानी, अभिनव बरमेचा, स्वतंत्र पाटनी, आशा दुबे, सुमित्रा अवतानी, निधि अग्रवाल, राकेश मोदी, राजेश बाथम, संगीता जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सेवा भारती सचिव मोहित कसेरा ने किया तथा आभार आयोजन समिति उपाध्यक्ष नितिन फलोडिया ने माना।