ग्राम बिबड़ौद पंचायत में आयुष्मान शिविर का आयोजन सम्पन्न

रतलाम। सृष्टि समाज सेवा समिति एवं मां कृपा कंप्यूटर के माध्यम से आयुष्मान भारत शिविर का ग्राम पंचायत बिबड़ौद में आयोजन सम्पन्न हुआ। सीएससी संचालक एवं कार्यक्रम प्रभारी अंशुल सोनी ने बताया यह शिविर शहरी क्षेत्र में वार्डवार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में संचालित हो रहे है। आयुष्मान भारत कार्ड से प्रत्येक पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक नि:शुल्क उपचार की पात्रता पूरे भारत में कहीं भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में उपलब्ध है पूरे जिले में आयोजित शिविरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बन रहे है। इस योजनान्तर्गत 2011 में सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र व्यक्ति, संबंल योजना के कार्ड धारक और वे सभी परिवार जिन्हें पात्रता पर्ची से खाद्यान्न मिलता है वे सभी इस योजना के पात्र है। आप अपनी समग्र आई डी और उसके साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसें- आधार कार्ड राशन कार्ड इत्यादि इन सभी दस्तावेजों के साथ ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, वार्ड शिविर, सिटीजन सर्विस सेंटर, कही पर भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। कार्ड प्रत्येक परिवार के सदस्य का बनना है। आयुष्मान भारत कार्ड के अनेक फायदे है।इस प्रकार के शिविर आगे भी संस्था के माध्यम से संचालित किए जाएंगे। शिविर के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सोनू गुर्जर सृष्टि समाज सेवा समिति के सतीश टाक, योगेश पाटिल, अरुण राव कामले, शुभम सिखवाल,अर्पित उपाध्याय तेजस्वी दल सदस्य दिव्या श्रीवास्तव, जया जोशी, पल्लवी टाक,पूजा कटकानी,यामिनी राजावत, कोमोलिका रावल, ज्योति पडिय़ार, प्रिया पाटिल, शिवानी सोलंकी,करिश्मा राठौड़, काजल टाक ने अपनी सेवाएं प्रदान की।