रतलाम । जीवन मे रहने के दौरान मानव सेवा करना और जीवन से चले जाने के बाद भी सेवा कार्य करने वाले बड़े ही विरले मिलते है ऐसे ही लोगो में टी आई टी रोड निवासी स्व भीमसेन सतीजा की धर्मपत्नी श्रीमती सुभाष कांता सतीजा के स्वर्गवास होने पर गोपालकृष्ण सोडानी, शीतल भंसाली के द्वार पुत्र निरज, कमल,एवम समीर सतीजा एवम परिजन को माताजी के नेत्रदान (कार्निया) दान करने हेतु प्रेरीत किया ।
परिजनों की सहमति मिलने के बाद नेत्रम संस्था द्वारा मेडिकल कालेज रतलाम की डीन अनीता मुथा को सूचित किया गया। जिनके निर्देश पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर ,राजवंत सिंह,विनोद कुशवाह, द्वारा प्रहलाद गेहलोत के सहयोग से नेत्रदान (कार्निया) लेने की प्रक्रिया को पूर्ण कर सफल नेत्रदान करवाया नेत्रदान में आरोग्यम हॉस्पिटल के राजेश मूणत, गौरव मूणत,मोहित मूणत, सिस्टर पूजा कपासिया का विशेष सहयोग रहा नेत्रदान के लिये मीनु माथुर अपने वाहन से मेडिकल कालेज पहुंचे और वहां से टीम को लेकर आरोग्यम हॉस्पिटल पंहुचे और नेत्रदान होने के पश्चात पुनः टीम को मेडिकल कालेज छोडकर आएं नेत्रदान के दौरान नवनीत मेहता, हेमन्त मूणत,शीतल भंसाली,शलभ अग्रवाल, मीनु माथुर मोजूद थे नेत्रम संस्था ने सतीजा परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।