नव वर्ष तीर्थ दर्शन संत दर्शन और जीव दया करके मनाया

  • 2 वर्ष से लेकर 77 वर्ष तक सभी ने की सहभागिता
  • आसपास की गौशालाओं में भेजी जाएगी गुड़ की पेटियां- सुराणा

जावरा (निप्र) । श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ महासंघ द्वारा जारी गौ माता को गुड़ गो ग्रास कंबल वितरण आदि का कार्य निरंतर जारी है इस संदर्भ में महासंघ अध्यक्ष अभय सुराणा ने बताया कि गौ सेवा के साथ ही हमारा उद्देश्य हर वर्ग की उम्र के व्यक्तियों में गौ माता की सेवा भावना जागृत हो।मेरा इस वर्ष का ध्येय वाक्य कुछ नया करे अच्छा करें इसी के तहत नव वर्ष में मुरलीधर गौशाला रोजाना में जाकर आज बालक बालिकाएं बहु मंडल एवं सीनियर सिटीजन सभी ने गौ सेवा करी। इस गौशाला में 1800 से अधिक गोवंश है।आपने बताया कि आने वाले समय में आसपास की गौशालाओं में भी अब गुड की पेटीयां भेजी जाएगी यानी मार्च तक गुड़ खिलाने का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।
दादा आदिनाथ के दर्शन वंदन किये तथा जीव दया के लिए हमेशा अपना मार्गदर्शन देने वाले तथा भारत की विभिन्न जेलो में गौशाला खुलवाने वाले राष्ट्र संत श्री कमल मुनि कमलेश ने गौशाला प्रांगण में उपस्थित सभी को नव वर्ष का मंगल पाठ सुनाया ।सभी ने हर्ष हर्ष के जयकारे लगाए। और गुरु भगवंतो के दर्शनों का लाभ लिया।
इनका मनाया जन्मदिन
कैलाश चोपड़ा एवं राजेंद्र कोचर का आज गौशाला में जन्मदिन मनाया गया उनका स्वागत व सम्मान संस्था के सदस्यो द्वारा किया गया। इनके द्वारा सहयोग राशि की घोषणा की गई।
बहु मंडल की सदस्यों ने कहा कि आज का यह यादगार दिन हमेशा उनकी स्मृति में रहेगा। इस अवसर पर अशोक झामर राजकुमार हरण पुखराज कांठेड़ आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
इनकी रही उपस्थिति
गौशाला में पहली बार आई श्री जैन दिवाकर बहु मंडल के सदस्यों में श्रीमती अंतिमा मेहता चित्रा मेहता प्रविशा सुराणा श्वेता कोठारी नीलू दुग्गड़ सोनू दुग्गड़ नेहा रांका पायल चपडो़द पायल चोपड़ा के साथ ही मास्टर अव्यान सुराणा अयांश जैन रिद्धि रांका नव्या जैन के साथ ही महासंघ के सदस्य सरदारमल जैन अशोक झामर पुखराज कांठेड़ प्रकाशचंद संघवी नेमीचंद जैन पुखराज पटवा राजकुमार हरण शेखर नाहर अनिल श्रीमाल राजन कोचर कैलाश चोपड़ा अभय सुराणा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *