शांतिकुंज हरिद्वार से चरण पादुकाएँ बांगरोद पहुँची, 24 कुण्डीय गायत्री यज्ञ के साथ होगी स्थापना

रतलाम । शहर के पास स्थित ग्राम बांगरोद के श्रीराम गौशाला एवं गायत्री धाम में नवनिर्मित चरणपीठ “प्रखर प्रज्ञा – सजल श्रद्धा” में स्थापित करने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से अभिमंत्रित एवं पूजित चरण पादुकाएँ गुरुवार सुबह ग्राम बांगरोद पहुँची। गायत्री परिवार ट्रस्ट एवं जिले के पदाधिकारियों के साथ ग्राम बांगरोद के गायत्री परिजन शांतिकुंज हरिद्वार से पादुकाएँ लेकर आए थे। इन चरण पादुकाओं की स्थापना आगामी दिनांक 22 से 25 जनवरी 2025 को इसी स्थान पर होने वाले 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम के माध्यम से की जाएगी। यज्ञ एवं स्थापना के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से आनेवाली आचार्यों के टोली इस आयोजन को सम्पन्न करवाएगी।
अभिमंत्रित एवं पूजित चरण पादुकाएँ लेकर रतलाम एवं बांगरोद के गायत्री परिजनों का दल गुरुवार प्रातः हरिद्वार से रतलाम पहुँचा। बांगरोद पहुँचने पर बड़ी संख्या में गायत्री परिजनों एवं ग्रामवासियों ने पादुकाओं का भावपूर्ण स्वागत किया। चरण पादुकाओं को एक चल समारोह के रूप में ग्राम में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल धमोत्तर रोड स्थित श्रीराम गौशाला गायत्री धाम पर पहुँचाया गया। ग्राम में विभिन्न मार्गों से गुजरते समय ग्रामवासियों ने जगह जगह पर पुष्प हार इत्यादि से पादुकाओं का स्वागत वंदन एवं पूजन किया। चल समारोह में गायत्री परिजनों द्वारा स्वागत गीत संगीत, उद्घोष किया गया। गायत्री धाम पर परिजनों द्वारा मंत्र जाप, पुष्पांजलि एवं पूजन कर पादुकाओं को रखा गया है। जिसका आगामी 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में स्थापना का कार्यक्रम रहेगा। इस स्वागत समारोह में गायत्री परिवार नगर ट्रस्ट के पातीराम शर्मा, जिला समन्वयक दामोदर शर्मा, प्रांतीय युवा प्रमुख विवेक चौधरी, मदनमोहन साहू, नरेंद्र पाठक, तहसील संयोजक लाला भाई पाटीदार, प्रज्ञा मण्डल अध्यक्ष पन्नालाल सूर्या, कैलाश गिरी, शंकरलाल गौड़, कमलेश मेहता, गोपाल गौड़, धर्मेंद्र, पवन, पंकज, राजेश आदि के साथ साथ महिला मण्डल की डॉली साहू, वीणा पाठक, ज्योति गौड़, जायसवाल दीदी एवं अन्य परिजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *