सीनियर सिटीजन स्वस्थ रहें हमारी पहली प्राथमिकता – डॉ. मालवीय

रतलाम। प्रत्येक सेवानिवृत्त रेलकर्मी एवं उसका परिवार स्वस्थ रहे रेलवे चिकित्सालय की पहली प्राथमिकता होती है, कोविड-19 के दौरान रेलवे चिकित्सालय द्वारा सीनियर सिटीजन को ना केवल दवाइयां व्हाट्सएप के माध्यम से प्रदान की गई बल्कि बाहर से खरीदी गई दवाइयों का भी नगद भुगतान किया गया। वर्तमान में रेलवे चिकित्सालय में कोविड-19 का इलाज भी किया जा रहा है जो राहत की बात है उपरोक्त विचार राष्ट्रीय पेंशनर डे के अवसर पर सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर एसोसिएशन द्वारा जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में आयोजित कोविड-19 संगोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर ए के मालवीय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने व्यक्त किए। कार्यक्रम को मुख्य डाकपाल अधीक्षक प्रवीण श्रीवास्तव विशेष अतिथि सेवानिवृत्त सहायक मंडल विक्ड प्रबंधक सुरेश चंद्र व्यास ने भी व्यक्त किए! कार्यक्रम को वरिष्ठ सलाहकार गोविंदलाल शर्मा, मैडम हंसी शिवानी, एच एन जोशी, मनोहर पचोरी, शांतिलाल शर्मा, आई एल पुरोहित, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रेलकर्मी जयशंकर शांता बोरा सेवानिवृत्त हेड टेलीग्राफ सिंगलर की स्मृति में फैमिली पेंशनर श्रीमती शकुंतला राधेश्याम तिवारी, ममता ताराचंद शर्मा, श्रीमती मल्लिका मोहम्मद इरशाद खान, ज्योति चंपालाल वर्मा, खेलकूद पुरस्कार एयू स्माल फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, की ओर से डी पी यादव ( एथलेटिक्स ) लालसिंह मकवाना ( फुटबॉल ) सुभाष व्यास ( वॉलीबॉल) अमानत खान ( एथलेटिक ) सुरेंद्रसिंह अजीमल ( बैडमिंटन,) संगीत कैलाश छपरी, पेपसिंह सोलंकी, पंडित ज्योतिष आचार्य बालकृष्ण तिवारी, पति-पत्नी रेलकर्मी राजेंद्र सिंह चंद्रकांता ठाकुर, फार्मेसिस्ट अरविंद सैनी, नीलेश जैन, वरिष्ठ सीनियर सिटीजन शिवचरण शर्मा, अब्दुल हाफिज अहमद अली पूर्व मुख्य डाकपाल, आदि का शाल श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत एम ए खान, प्रेमलता जैन, संतोष निशा , जया शर्मा, महेश ओझा, कमलजीत सिंह, प्रशांत मुदगिल, जय व्यास, महेंद्रसिंह राठौड़ सुनील व्यास आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष प्रकाश व्यास एवं आभार प्रदर्शन मनोहर पचोरी ने व्यक्त किया।