रतलाम 06 जनवरी 2025/ जिले में मुख्यमंत्री कन्या निकाह/ विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजनों की स्थानवार तिथियां निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजनों की तैयारियां समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जनपदों तथा निकायों के अधिकारियों को जारी किए हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले की जनपद पंचायत जावरा, पिपलोदा एवं नगर परिषद पिपलोदा में 2 फरवरी को सामूहिक विवाह आयोजन होगा, इसके पश्चात 7 फरवरी को जनपद पंचायत बाजना में, 13 फरवरी को जनपद पंचायत रतलाम में, 19 फरवरी को नगर निगम रतलाम तथा नगर पालिका जावरा एवं 30 अप्रैल को जनपद पंचायत आलोट तथा नगर परिषद ताल में सामूहिक विवाह आयोजन होगा।