रतलाम । धर्मनिष्ठ दीपिका, मोनिका बाफना की माताजी चंदनबाला जैन धर्मपत्नी सुरेंद्र कुमार जैन का 60 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया। अंतिम यात्रा शुभम श्री कालोनी स्थित निवास से निकाली गई। त्रिवेणी मुक्तिधाम पर प्रतीश बाफना, विकास (विक्की), अवीन बाफना, राजेश चोपड़ा ने मुखाग्नि दी।