रतलाम। श्री जैन श्वेतांबर सोधर्म वृहत्त तपागच्छीय राजेंद्रसुरिश्वर त्रिस्तुतिक श्री संघ द्वारा नीम वाला उपाश्रय खेरादी वास में प. पू. राष्ट्र संत शिरोमणि आचार्य देवेश श्रीमद् विजय हेमेंद्र सुरिश्वर जी म.सा. के समुदायवर्ती प. पू. ज्योतिषाचार्य मुनि प्रवर श्री जयप्रभ विजय जी म.सा. के सुशिष्य एवं प.पू. ज्योतिष सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय ऋषभ चंद्र सुरिश्वर जी म.सा. के पट्टधर आचार्य देवेश श्रीमद् विजय श्री हितेश चंद्र सुरिश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिषरत्न मुनिराज श्री दिव्यचंद्रविजय जी म.सा., प.पू.मुनिराज श्री पुष्पेंद्र विजय जी म.सा.,प.पू.मुनिराज श्री रूपेंद्रविजय जी म.सा.,प.पू.मुनिराज श्री वैराग्ययशविजय जी म.सा. आदि ठाणा 5 का मंगल पदार्पण 13 जनवरी 2025 सोमवार को रतलाम शहर में हो रहा है। श्री संघ की विनती को स्वीकार कर आचार्य देवेश श्रीमद् विजय हेमेंद्रचंद्र सुरिश्वर जी म.सा. आचार्य पदवी के बाद प्रथम बार रत्नपुरी की धरा पर पढ़ रहे हैं। इसमें रतलाम श्री संघ का परम सौभाग्य है कि आचार्य पद प्रथम पाटोत्सव आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है।
आचार्य देवेश श्रीमद् विजय श्री हितेशचंद्रसुरिश्वर जी म.सा. का रतलाम श्री संघ पर विशेष उपकार रहा सन 2002 में आप श्री का मुनिराज के रूप में ऐतिहासिक चातुर्मास संपन्न हुआ। जिसकी यादें आज भी श्री संघ के मानस पटल पर अंकित है।आप श्री आहोर राज. में वर्ष 2024 का ऐतिहासिक चतुर्मासु संपन्न कर मोहन खेड़ा स्थित दादा गुरुदेव की स्वर्गारोहण तिथि गुरु सप्तमी में अपनी गरिमामयी निश्रा प्रदान कर जावरा नगर में नागेश्वर तीर्थ के छःरिपारित संघ में अपनी निश्रा प्रदान करने हेतु विहाररत हैं। इसी दौरान रतलाम श्री संघ की विनती को स्वीकार कर रतलाम प्रधान की स्वीकृति प्रदान की।
यह कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा
13 जनवरी 2025 सोमवार को प्रातः 8:00 से 9:00 बजे नवकारसी, प्रातः 9:00 बजे सामैया रहेगा। सामैया का स्थान सैलाना वालों की हवेली मोहन टॉकीज से प्रारंभ होगा जो नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ नीम वाला उपाश्रय में मंगल प्रवेश रहेगा। तत्पश्चात 10:30 बजे गुणानुवाद, 11:00 मंगल प्रवचन, 12:10 से स्वामी वात्सल्य सैलाना वालों की हवेली मोहन टॉकीज में रहेगा। श्री जैन श्वेतांबर सोधर्म वृहत्त तपागच्छीय राजेंद्रसुरिश्वर त्रिस्तुतिक श्री संघ, नीम वाला उपाश्रय व रत्नराज मित्र मंडल निवेदन करता है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवे।उक्त जानकारी रत्नराज मित्र मंडल के अध्यक्ष अजय सिसोदिया ने दी।