शासकीय एकीकृत नित्यानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में युवा उत्सव मनाया गया

रतलाम (अभय सुराणा) । स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर एकीकृत शासकीय नित्यानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौसवास मैं युवा उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड की गाइडर एवं उच्च माध्यमिक शिक्षिका श्रीमती ललिता कदम ने छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार करवाया एवं इस अवसर पर ललिता क़दम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति की सुगंध को संपूर्ण विश्व में बिखेरने वाले युवा सन्यासी स्वामी विवेकानंद जी साहित्य, दर्शन और इतिहास के प्रकांड विद्वान थे उन्होंने राष्ट्र निर्माण में निरंतर समर्पित रहने के लिए आहवान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के आधार स्तंभ प्राचार्य गोपाल वर्मा ने कहा कि हम छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके जैसा राष्ट्रभक्त बनना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत में माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड की छात्राएं अंजलि नंदकिशोर दिव्या मदनलाल चित्रलेखा बलराम सोलंकी सारा दिन रफीक मुस्कान दिनेश ईरम अयूब शाह तनु भेरूलाल मालवी मीना महेश भाबर ने योग प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार किया। सामूहिक सूर्य नमस्कार के इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र छात्र उपस्थिति रही। अंत में कार्यक्रम का आभार उच्च माध्यमिक शिक्षक कमल सिंह राठौर के द्वारा माना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *