रतलाम । रतलाम इंटरनेशनल गोल्ड की बैठक वसंत विहार प्रथम उपाध्यक्ष आरती त्रिवेदी के निवास स्थान पर रखी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ला. सुलोचना शर्मा द्वारा क्लब से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। क्लब के सदस्यों द्वारा कंबल व उनी वस्त्र जरुरतमंद लोगों के बाटने के लिए क्लब द्वारा 5000 रूपए की राशि प्रदान की गई। क्लब में सदस्य संख्या बढ़ाने पर लायन गोल्ड अध्यक्ष कल्पना पुरोहित, कोषाध्यक्ष रेवा जोशी ला. उपाध्यक्ष आरती त्रिवेदी को त्ररूञ्ज चेयर पर्सन रवि बोथरा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गये। सचिव लॉयन सरोज ओझा द्वारा प्रतिवेदन दिया गया। इस कार्यक्रम का संचालन रश्मि राजपुरोहित, ध्वजा वंदना कविता राजपुरोहित और आभार कोमल पोरवाल द्वारा प्रस्तुत किया ।क्लब के सदस्य भावना पुरोहित,लता सेठिया, कुसुम शर्मा, रीता जैन ,आशा चौधरी, संध्या उपाध्याय,पूर्णिमा, संतोष, सुभांगिनी, सुषमा,रजनी , उपस्थित रहे ।