उज्जैन जिले की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना की पुस्तिका का

उज्जैन जिले की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना की पुस्तिका का विमोचन
उज्जैन | कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) द्वारा उज्जैन जिले के लिये वर्ष 2021-22 की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना (पोटेंशल लिंक्ड क्रेडिट प्लान) की पुस्तिका का विमोचन किया। नाबार्ड के अधिकारी श्री नागेश चौरसिया ने बताया कि वर्ष 2021-22 की उज्जैन जिले की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना की विषयवस्तु किसानों की आय बढ़ाने के लिये कृषि उपज का समूहन है, जिसे नीतिगत पहल के प्रथम अध्याय के रूप में सम्मिलित किया गया है। किसानों को कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ में संगठित कर कृषि उत्पाद का समूहन, मूल्यवर्धन और उनके उत्पादों का सामूहिक विपणन कर किसानों की आय में वृद्धि करना है। विमोचन अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना तथा एलडीएम श्री संदीप अग्रवाल भी मौजूद थे।