समृद्धि प्रथम,मानस द्वितीय और तृतीय रही, श्रीमद् भागवत गीता व तुलसी ज्ञान परीक्षा पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

रतलाम 26 दिसम्बर 20। तुलसी पूजन दिवस व गीता जयंती के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत गीता व तुलसी ज्ञान परीक्षा का पुरुस्कार वितरण समारोहपूर्वक किया गया। युवा सेवा संघ एवं महिला उत्थान मंडल द्वारा आयोजित प्रथम समृद्धि दरगन समता शिक्षा निकेतन, द्वितीय मानस परमार साईं श्री इंटरनेशनल व तृतीय दिव्या पंवार अग्रवाल विद्या मन्दिर सहित 80 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। दो चरणों में सम्पन्न आनलाईन निशुल्क परीक्षा में 50 स्कूलों के 600 से ज्यादा विधार्थी शामिल हुए थे। चम्पा विहार, सागोद रोड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अवनिबा मोरी, सहसंचालक परीक्षा विभाग, गुजरात शिक्षा बोर्ड एवं विशेष अतिथि संजय मिश्रा, भागवताचार्य, संजय दवे, ज्योतिषाचार्य, सुश्री सुशीला दीदी संचालिका गुरुकुल केन्द्रीय प्रबंधन समिति व आल इण्डिया महिला उत्थान मंडल, अहमदाबाद, डॉ. धर्मराज सिंह वाघेला शिक्षाविद एवं सुश्री रश्मि चतुर्वेदी, शिक्षाविद रहे। जिन्होंने देश की भावी पीढ़ी को सुसंस्कारित करने की दिशा में अक अभिनव प्रयास बताया।
संघ अध्यक्ष रुपेश सालवी ने बताया स्पर्धा में संस्थागत पुरस्कारों में साईं श्री इंटरनेशनल को प्रथम, संत मीरा कान्वेंट को द्वितीय और गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कुल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। साथ ही प्रतिभागी स्कूलों को सहभागिता, अध्यापकों को प्रेरणादायक व लोकेन्द्र सिंह परिहार चम्पा विहार को विशेष सहयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया। संचालन रविन्द्र सिंह जादौन ने किया। बाल संस्कार केंद्र के बच्चों ने तुलसी पूजन की महिमा पर केन्द्रित नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम में युवा सेवा संघ के मार्गदर्शक पी.पी.बाथव, लक्ष्मी नारायण गहलोत, राकेश परिहार,डॉ. सतीश सिंह, डॉ.ईश्वर बोराना, सदस्य रवि प्रजापति,कार्तिक, नारायण बाथव, पुरु जादौन, प्रकाश पालीवाल महिला उत्थान मंडल से भारती,प्रियंका,हर्षिता,श्यामा राठोर, उमा, रंजना सालवी आदि उपस्थित रहे।