भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई भारत मां के सच्चे सपूत थे

जावरा (अभय सुराणा) । अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन जावरा द्वारा पूर्व प्रधान मंत्री एवम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई का 96 वां जन्मदिवस मनाया गया इस अवसर पर एक विचार कनिका का आयोजन श्री राम विद्या मंदिर सोमवारिया बाजार गोरधन नाथ मंदिर के पीछे श्री राम विधा मंदिर में रखा गया जिसमें संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री अभय कोठारी ने श्री वाजपेई जी के जीवन व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डाला इसके साथ ही शिक्षाविद चिंतक श्री संजय श्रीवास्तव जी ने श्री वाजपेई जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें नेता कम साहित्यकार ज्यादा निरूपित किया उन्होंने आगे बताया कि पंडित जी बहुत ही सरल सहज एवम संकोची स्वभाव के थे जो बिना कारण किसी को तकलीफ देना पसंद नहीं करते थे पंडित जी को भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू ओर श्रीमती इंदिरा गांधी भी पसंद करती थी और सम्मान देती थी, इसी कड़ी में श्री राजेंद्र त्रिवेदी ने श्री अटल जी को सबका प्रिय ओर सच्चा देश भक्त बताया।ओर कहा की वे अपनी वाणी से दुश्मनों को भी जीत लेते थे।
वरिष्ठ साहित्यकार श्री रमेश मनोहरा जी ने अटल बिहारी वाजपेई जी पर एक आलेख का वाचन किया। साथ ही कोराना के चलते रतलाम से जावरा नहीं आ सकने के कारण श्री प्रकाश हेमावत ने वटस्प पर संदेश भेजा जिसका वाचन मनोहर सिंह चौहान मधुकर ने किया साथ ही मन जी की देश भक्ति से प्रेरित होकर एक गीत मन हमारा मालवा है तन है राजस्थान, ओ देश के दुश्मनों तुम रहना सावधान सुनाकर मनोहर मधुकर ने सबको गदगद किया। कार्यक्रम के अंत में आभार मनोहर सिंह चौहान मधुकर ने माना।