आयुष्‍मान भारत योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का कार्ड वितरण कार्य में प्रगति लाऐं- सीईओ जिला पंचायत

रतलाम । सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेटटा ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के जनपद सीईओ, नगर पालिका परिषद अधिकारियों, सीएमएचओ, नगर निगम अधिकारियों, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, कॉमन सर्विस सेंटर संचालक, जिला समन्‍वयक के साथ आयुष्‍मान भारत योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का कार्ड वितरण कार्य के संबंध में प्रगति की समीक्षा की।
उन्‍होने कहा कि पंचायत स्‍तरीय अधिकारी / कर्मचारी आयुष्‍मान भारत अंतर्गत पात्र हितग्राहियों जिनके कार्ड बनना शेष है उनका चिन्‍हांकन कर नामों की परिवार अनुसार सूची बना लें एवं इस सूची के नाम आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एएनएम आशा कार्यकर्ताओं को प्रदान करे तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता एएनएम आशा सूची के अनुसार लोगों को ग्राम स्‍तरीय शिविरों में लाऐं और लोगों के कार्ड बनवाकर उन्‍हें प्रदान करें। उन्‍होने निर्देशित किया कि जिला चिकित्‍सालय रतलाम में आने वाले मरीजों को अस्‍पताल में ही कार्ड बनवाकर प्रदान किए जाऐं।
जिले में सुव्‍यस्थित योजना के साथ कार्ड वितरण के लिए सात दिन की समय सीमा तय की गई सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि योजना अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना 2011 में सूचीबद्व परिवार, संबल योजना में शामिल , राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा (राशन कार्ड धारक ) परिवार के सदस्‍यों को सूचीबद्व सरकारी एवं प्रायवेट अस्‍पतालों में उपचार कराने पर पॉच लाख रूपये तक के नि:शुल्‍क उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। कार्ड वितरण हेतु जिले में लगभग 1200 कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा 30 रूपये शुल्‍क के आधार पर ग्राम स्‍तरीय शिविर आयोजित कर सभी को कार्ड वितरण का लक्ष्‍य रखा गया है।
उल्‍लेखनीय है कि जिले में नजदीकि कॉमन सर्विस सेंटर अथवा लोक सेवा केन्‍द्र पर जाकर हितग्राही अपने समग्र आईडी एवं आधार कार्ड के माध्‍यम से पात्रतानुसार आयुष्‍मान कार्ड प्राप्‍त कर सकते हैं । इस संबंध में अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 14555 अथवा 18002332085 पर संपर्क करके प्राप्‍त की जा सकती है ।