गुरु सप्तमी पर श्री मोहनखेडा गुरुधाम तीर्थ डोंगरीपाडा (महा.) में दो दिवसीय मेले का होगा आयोजन

पालघर (महाराष्ट्र)। मुबंई के समीप महाराष्ट्र के श्री मोहनखेडा गुरुधाम तीर्थ डोंगरीपाडा डाहाणु रोड़ जिला पालघर (महाराष्ट्र) के प्रांगण में गुरु सप्तमी मेले का भव्य आयोजन पोष सुदि सप्तमी 20 जनवरी 2021 को पावन निश्रा प.पू.गच्छाधिपति आचार्यप्रवर श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा. के वडिल शिष्य प.पू. तपस्वीरत्न तृतीय वर्षीतप आराधक मुनिराज श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा. के सानिध्य में आयोजित होगा। गुरु सप्तमी मेले में कई मंगलमय कार्यक्रम आयोजित होंगे। 19 जनवरी 2021 प्रात:09.00 बजे गुरुभगवंत का मंगल प्रवेश होगा । रात्रि में एक शाम गुरु राजेन्द्र के नाम भव्य भक्तिभावना का आयोजन होगा । 20 जनवरी 2021 गुरुसप्तमी पर्व पर प्रात: 08.00-बजे दादा गुरुदेव के केशर से युक्त 108 महाअभिषेक (पक्षाल सहित अष्टप्रकारी पूजा), 09.45बजे धर्मसभा गुणानुवाद प्रवचन, दोप.12.30बजे गुरुपद महापूजन, संध्या में भक्ति भावना सह गुरुसप्तमी की महाचमत्कारी महाआरती का आयोजित होगी । गुरुसप्तमी मेले के लाभार्थी भीनमाल (राज.) निवासी श्रीमति शांतिदेवी चिमनलालजी चौपडा पुत्र भरतजी, प्रवीणजी, पुत्रवधु संगीता, आरती, पौत्र जैनम, बादल, पर्व,पौत्री परिघि चौपडा परिवार हाल मुकाम पद्मावती हाइट्स मुंबई नवजीवन (महा.) के पास ने लिया है । गुरु सप्तमी मेला आयोजक श्री पाश्र्व राजेन्द्र सूरि जैन चैरिटेबल, रिलिजियस ट्रस्ट डाहाणु महाराष्ट्र ने धर्मप्रेमी जनता से आग्रह है कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर एवं मास्क पहनकर आयोजन सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेंवे ।