
इंदौर (राजेश जैन दद्दू) । तीर्थ राज गिरनार जी की पदयात्रा का भव्य शुभारंभ 23 मार्च 2025 को दिल्ली से होने जा रहा है। यात्रा का भोपाल इंदौर आने की भी संभावना इंदौर के सभी मंदिरों, समाज जन और संस्थाओं के सभी पदाधिकारियों, से आह्वान करने के लिए विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जेन दिल्ली आज मां अहिल्या की नगरी इंदौर में पधारकर समंग्र जैन समाज से इस विशाल एवं ऐतिहासिक तीर्थ संरक्षण के लिए समाज के सामने अपनी इस यात्रा के स्वरूप एवं दिल्ली से चलकर किन-किन शहरों से निकलकर और इस यात्रा में श्री नेमी भक्तो जोड़ते हुए नेमीभक्त इस बार भी सिद्धक्षेत्र गिरनार की एवं धर्म प्रभावना हेतु बढ़चढ़ कर हिस्सा लेवें। विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं नगर अध्यक्ष मंयक जैन बताया कि इसी संदर्भ में चर्चा और आव्हान करने विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जी जैन, दिल्ली 22 फरवरी 2025 को हमारे बीच इंदौर आ रहे हैं ।