थारो म्हारो प्रेम का फर्स्ट लुक राजधानी दिल्ली में होगा लॉन्च

रतलाम । राठौर फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही देश की पहली मालवी बोली में निर्मित रोमांटिक फिल्म थारो म्हारो प्रेम की 3 दिन का पहला शेड्यूल मंदसौर क्षेत्र में संपन्न हुआ इस दौरान फिल्म का प्रोमो की शूटिंग की गई इस अवसर पर मालवा के रीति रिवाज मालवा के संस्कृति संजा के गीत मालवा की दाल बाटी और ग्रामीण परिवेश को कैमरे में कैद किया गया। मालवा की पहचान अफीम की खेत को कैमरे में कैद किया गया बॉलीवुड ने अभी तक सरसों के खेत, गुलाब के खेत, गेंदे के खेत ,कैक्टस देखे हैं पहली बार दुनिया अफीम के सफेद फूलों को देखेगी। इस फिल्मों में मालवा के प्रसिद्ध कवि लोक गायको की रचनाओं को फिल्म में शामिल किया गया है , फिल्म में बॉलीवुड के प्रमुख सिंगर सोनू निगम, कैलाश खेर ,पलक मुच्छाल ,आदि की आवाज में गाने रिकॉर्ड किए जाएंगे। स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार भी इस फिल्म में रहेंगे, स्थानीय कलाकारों के लिए मंदसौर, उज्जैन ,भोपाल में ऑडिशन हो चुके हैं जल्दी इंदौर, रतलाम झाबुआ ,में ऑडिशन संपन्न होंगे इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ मालवा और बॉलीवुड में स्थापित मध्य प्रदेश के कलाकार रहेंगे। थारो मारो प्रेम मालवा की संस्कृति और हमारी बोली वह संस्कृति को नई पीढ़ी को रूबरू कराएगी, इस फिल्म में मालवा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल महाकाल , ओंकारेश्वर, महेश्वर, धर्मराजेश्वर कैक्टस गार्डन सैलाना, रतलाम JBL Mandir इंदौर राजवाड़ा आदि स्थल शूटिंग कि जाएगी थारो मारो प्रेम फिल्म के माध्यम से हमारे मालवा की धार्मिक धरोहर संस्कृति इतिहास आदि देश दुनिया तक पहुंच सके मालवा की पहली फिल्म के निर्माण से स्थानीय कलाकारों को मौका मिलेगा और मालवी फिल्म और मालवा में फिल्म सिटी का निर्माण होगा मध्य प्रदेश शासन द्वारा क्षेत्रीय बोलियां को अनुदान देने से राठौर फिल्म द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश शासन को धन्यवाद दिया गया है। मुंबई के प्रमुख बाल कलाकार ऋषभ जैन के साथ, मंदसौर के स्थानीय कलाकार संतोष परसाई आशा प्रजापत इंदौर के रंगकर्मी रवि वर्मा और राजेश सिंघाई भी थारो म्हारो प्रेम में भूमिका में दिखाई देंगे, इंदौर के रंगकर्मी सुशील जौहरी जी इसमें दादाजी का रोल कर रहे हैं। थारो म्हारो प्रेम फिल्म के प्रोमो का एडिटिंग का कार्य मुंबई में चल रहा है और जल्दी ही इसका प्रोमो रिलीज़ किया जाएगा।
प्रोमो रिलीज के लिए निर्माता निर्देशक राजेंद्र राठौर ने ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में केंद्रीय पर्यटन संस्कृति मंत्री शेखावत से चर्चा कर कर उनसे दिल्ली में मिलने हेतु समय लिया है और जल्द ही दिल्ली में आपके हाथों से यह प्रोमो फर्स्ट लुक लॉन्च किया जाएगा।
इस अवसर पर DOP नायक मंजूनाथ कास्टिंग डायरेक्टर नरेंद्र कुमार त्रिवेदी वरिष्ठ अभिनेता संतोष परसाई सांसद प्रतिनिधि बंसीलाल राठौर पत्रकार रितेश सोलंकी मार्केटिंग हेड पंकज पंवार उपस्थित रहे।