ब्लाक कांग्रेस ने महावीर जयंती के जूलूस का स्वागत किया

जावरा ( सुराणा) । जावरा शहर में खुश नुमा माहोल में माहवीर जयंती पर्व पर निकलने वालें जुलुस का स्वागत शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कोच्चटा, एवं नगरपालिका अध्यक्ष अनम मोहम्मद यूसुफ कड़पा की और से धण्टाधर चौराहे पर किया । इस अवसर महावीर जयंती महोत्सव समिती के अध्यक्ष श्री अभय कोठारी जी का शाल व साफ़ा बांध कर सम्मान स्वागत किया गया । इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री डाक्टर हमीर सिंह जी राठौर साहब,हिम्मत जी श्रीमाल, पुखराज जी पटवा, जिला योजना समिति एवं जल कार्य सभापति मो.मुस्तकीम मंसूरी, लोकेश विजवा, आसिफ कबाड़ी, सभापति प्रतिनिधि विनोद औरा, पार्षद प्रतिनिधि शौकत कुरैशी, नईम भाटी, सोनू भाई, अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे ।