साधुमार्गी जैन श्री संघ ने आचार्य रामेश की जयंती पर निकाली प्रभात फेरी

रतलाम। श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ द्वारा आचार्य श्री रामलाल जी मसा की 73वी जन्म जयंती के उपलक्ष में प्रभात फेरी निकाल कर कई धार्मिक आयोजन किये । उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रीतेश गादिया ने बताया की प्रभात फेरी सुबह 7:30 बजे समता सदन घास बाजार से प्रारंभ होकर चोमूकीपुल चांदनी चौक बजाज खाना गणेश देवरी धानमंडी शहर सराय सैलाना बस स्टैंड होते हुए समताभवन कारजू नगर पर पहुंची जिसमें पुरुष सफेद वस्त्र एवं महिला केसरिया परिधान धारण करते हुए राम गुरु की जय जयकार के साथ निकले इस अवसर पर समाज के बालक बालिकाओं से लेकर वृद्धजन भी इस प्रभात फेरी में शामिल हुए। धार्मिक गीतत के साथ संपूर्ण प्रभात फेरी में आचार्य श्री का गुणगान किया तत्पश्चात काराजू नगर स्थानक पर विराजित शासन दीपक रोहित मुनि जी मसा ब्रह्मऋषि जी मसा प्रीति सुधा जी मसा आदि ठाणा शकुंतलाश्रीजी मसा आदी ठाणा श्री रूपयशा श्रीजी मसा द्वारा प्रवचन में आचार्य श्री के दीक्षा तिथि से लेकर आज तक के कई प्रसंग फरमाकर उनका गुणगान किया उनकी कथनी और करनी एक समान है ऐसी कई बातों को धर्म सभा में प्रकाश डाला साथ ही साथ रामेश चालीसा का वाचन भी धर्म सभा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संघ अध्यक्ष कांतिलाल छाजेड़, महिला मंडल अध्यक्ष संगीता मूणत, बहुमंडल अध्यक्ष सोनाली गोलेछा ने भी अपने भाव रखें। कार्यक्रम में मंत्री अशोक पिरोदिया, मदनलाल कटारिया, हिम्मत कोठारी, चंदनमल छाजेड़, बाबूलाल सेठिया, चंदनमल पिरोदिया, सुदर्शन पिरोदिया, कपूर कोठारी, अतुल बाफना, ललित कोठारी, निर्मल मूणत, निर्मल लूनिया, सुशील गोरेचा, विकास छाजेड़, विनोद मेहताम राजेश सियार, मणिलाल घोटा, सुमित कटारिया, रवि कटारिया, सुनील कोठारी, रमेशचंद्र कटारिया, दशरथ बाफना, प्रकाश कोठारी, संजय कोठारी, प्रकाश नंदेचा, कमल पिरोदिया, श्रेणिक मांडोत, अभय चोपड़ा, महिला मंडल संगीता मूणत, बहु मंडल की सोनाली गोरेचा, रिंकु कोठारी, युवा संघ से अर्पित गांधी, अर्पित बाफना बालक मंडल के ऋषभ मूणत, नमन कोठारी बालिका मंडल के परी लासोड आदि कई उपस्थित थे।