

मुंबई (राजेश जैन दद्दू) | अब जैन समाज नहीं सहेगा अत्याचार आज विरले पार मुंबई में 30 साल पुराना पार्श्वनाथ जिन मंदिर महाराष्ट्र सरकार द्वारा तोड़ दिया गया ।
विश्व जैन संगठन एवं जिन शासन एकता संघ के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं अध्यक्ष मंयक जैन ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जैन मंदिर तोड़ कर पुरे भारत की जैन समाज से पंगा ले लिया। दद्दू ने बताया कि समाज जन प्रशासन के आगे निवेदन करते रहे कि हमारी आस्था और विश्वास का जैन मंदिर नहीं तोड़े।फिर भी प्रशासन नहीं माना। मयंक जैन ने कहा कि सरकार जैन समाज के साथ अत्याचार लगातार कर रही हैं । दद्दू ने कहा कि इसी तरह मध्यप्रदेश में जबलपुर में भी बीजेपी के नेताओ ने जैन समाज की तुलना रावण से और गलत शब्दों से जैन समाज के बारे में बोला। इस घटना से भी जैन समाज आहत हैं। सम्पूर्ण जैन समाज इन दोनों घटनाओं से समंग्र जैन समाज दुखी है । समंग्र जैन समाज ने गहरा शोकं प्रकट करते हुए कहा कि अब हमारी आस्था पर वार नहीं सहेंगे।
अब समंग्र जैन समाज जन एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे ।