रतलाम 16 अप्रैल । रतलाम हॉकी फिडर सेंटर के लिए खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से 21 अप्रैल सायं 4:00 बजे से नेहरू स्टेडियम में 14 वर्ष की आयु वाले हॉकी खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जिसमें 20 बालक एवं 20 बालिका चयनित होंगे, यह चयन वर्ष 2025 -26 के लिए होगा। जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा ने बताया कि चयन प्रक्रिया के दौरान चयनित खिलाड़ियों को किट भी प्रदान की जाएगी। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने विकासखंड के युवा समन्वयक से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जावरा के राशिद खान, आलोट में दुर्गाशंकर मोयल, पिपलोदा में शाहिद हुसैन, बाजना में ममतासिंह, सैलाना में प्रीति चरपोटा, रतलाम में दुर्गा डामोर के अलावा हॉकी फिडर केंद्र के खेल प्रशिक्षक कृष्णा गोपाल तिवारी से भी संपर्क किया जा सकता है।