सेवा, समर्पण और सोच में पवित्रता का लक्ष्य रखें

कन्या शिक्षा परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन हुआ

रतलाम 16 अप्रैल । शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘जीवन निर्माण में बाबासाहेब के कार्यो का योगदान’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। ग्राम पंचायत सरपंच श्री अम्बराम मईड़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
अतिथियों ने प्रारंभ में माता सरस्वती एवं बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। बैज लगाकर किया। प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता ने इस अवसर पर कहा कि बाबासाहेब के जीवन से प्रेरणा लेकर हम भी सेवा, समर्पण और सोच में पवित्रता का लक्ष्य रखें। इससे हमें अपने लक्ष्य को पाने में सहायता मिलेगी। सरपंच श्री मईड़ा ने छात्राओं को महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। शिक्षक श्री पंकज मुकाती ने बाबासाहेब के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व से सीख लेने का आव्हान किया।
इस अवसर पर संस्था की छात्राओं पूजा डोडियार, सपना गहलोत, रीना मुनिया और खुशबू मालीवाड़ ने अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया। रचनात्मक कार्यक्रमों के तहत ‘शिक्षा का अधिकार’ नाटक की प्रस्तुति तुलसी भूरिया, तारा गोदा, कांता मचार, भावना भूरिया, किरण मईड़ा, महिमा निनामा, कविता गरवाल और फूलवती निनामा ने दी। लक्ष्य गीत की प्रस्तुति कृष्णा मुनिया, कांति डामर, अरविना गामड़, प्रियंका मकवाना ने दी। लोक नृत्य की प्रस्तुति ममता झोड़िया, श्यामा निनामा, सुनीता डामोर, प्रियंका डोडियार, पायल हारी ने दी। शालिनी और अंजलि ने कविता प्रस्तुत की। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रेमलता उईके ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *