श्री अभय सुराणा जैन पत्रकार संघ के परामर्शदाता मनोनीत

जावरा । अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच एवं अखिल भारतीय जयणा मंगल ग्रुप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री वरिष्ठ पत्रकार बाजार के भाव के ब्यूरो चीफ आंचलिक पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष अभय सुराणा को पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक दुगड ने अपनी कार्यसमिति में परामर्शदाता के रूप में मनोनीत किया है आप के मनोनयन पर इष्ट मित्रों व स्नेही जनों ने बधाइयां प्रेषित की एवं श्री सुराणा का स्वागत किया।