गुरुदेव श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश कल गुरुवार 4 फरवरी को झुमरी तिलैया में होगा

झुमरी तिलैया । श्री दिगंबर जैन धर्म के वर्तमान में महान आचार्य गुरुदेव श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश कल गुरुवार 4 फरवरी को झुमरी तिलैया में हो रहा है आचार्य गुरुदेव श्री सम्मेद शिखर पारसनाथ के यात्रा के क्रम में कई तीर्थ और शहरों का हजारों किलोमीटर भ्रमण करते हुए आ रहे हैं झुमरी तिलैया की पावन धरा पर कल उनके चरण पड़ेंगे आचार्य विशुद्ध सागर जी गुरुदेव के चरण जिस स्थान पर पड़ते हैं वह स्थान पावन पवित्र तीर्थ बन जाता है सिर्फ जैन धर्म के ही नहीं अपितु अन्य सभी समुदाय के लोग भी उनके चरण रज को पाने एवं छूने एवं उनके आशीर्वाद को लालायित रहते हैं झुमरीतिलैया के लिए बहुत गौरव और पुण्य की बात है कि हम सभी को यह लाभ मिल रहा है गुरुदेव के आगमन की सूचना से झुमरी तिलैया में सभी वर्ग के लोग समाज के लोग बड़े बूढ़े बच्चे उत्साहित हैं उनकी अगवानी करने के लिए सभी लोग अपने अपने भावना अनुरूप तैयारी कर रहे हैं सामाजिक स्तर पर समाज के महिला युवक युवतियां इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए तत्पर है ऐसी संभावना है कि जब तक आचार्य गुरुदेव का प्रवास यहां पर चलेगा पूरे भारतवर्ष से हजारों लोग उनके दर्शनार्थ यहां पर पधारेंगे उनके स्वागत के लिए समाज का हर वर्ग अपने अपने स्तर पर तैयारी में जुटा है कार्यक्रम के संयोजक इटखोरी भगवान शीतल नाथ मंदिर कमेटी के महामंत्री सुरेश जैन झाझरी समाज के अध्यक्ष विमल जैन बडज़ात्या मंत्री ललित जैन सेठी ने बताया कि गुरुदेव के प्रवास के समय में विश्व शांति हेतु यज्ञपूजन विधान का भी कार्यक्रम किया जाएगा और प्रतिदिन गुरुदेव का प्रवचन धर्म सभा होगी ।
जैन समाज के युवक गुरुदेव के साथ इटखोरी से ही पैदल चलकर झुमरीतिलैया आ रहे हैं झुमरीतिलैया प्रवेश के पहले से ही पूरे रास्ते मैं रंगोली जबलपुर से आए पारस जैन की टीम के द्वारा बनाया जा रहा है पूरे झुमरी तिलैया नगर मैं भी सभी रास्ते में रंगोली बनाई जाएगी पूरे शहर में तोरण द्वार और झंडे लगाए गए हैं गुरुवर की अगवानी में पुष्प वृष्टि भी की जाएगी बैंड बाजा ढोल नगाड़े भक्ति संगीत के साथ गुरुदेव का भव्य प्रवेश कोडरमा झुमरी तिलैया धर्म नगरी में होगा झुमरीतिलैया में पहले से ही विराजमान जैन संत अपने आचार्य गुरुदेव विशुद्ध सागर जी की अगवानी करेंगे और गुरु शिष्य का अदभुत मिलन प्रवेश द्वार पर होगा पूरे झुमरीतिलैया शहर के नगर भ्रमण के क्रम में अन्य कई समाज के लोग गुरुदेव का स्वागत अभिनंदन करेंगे निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि गुरुदेव की अगवानी की सूचना से ही पूरा झुमरीतिलैया शहर प्रफुल्लित है इस भयंकर ठंड में भी जैन संत बिना किसी कपड़े के रहते हैं पैदल ही चलते हैं जीवन में कभी भी वाहन का उपयोग नहीं करते हैं कोडरमा जिले के लिए बहुत गर्व और पुण्य की बात है ऐसे परम तपस्वी त्यागी गुरुदेव का चरण झुमरी तिलैया की पावन धरा पर हो रहा है मैं पूरे झुमरी तिलैया कोडरमा जिले की तरफ से गुरुदेव को नमन करती हूं ।
पूरे शहर के नगर भ्रमण के क्रम में पानी टंकी रोड जैन मंदिर ,डॉक्टर गली जैन मंदिर के बाद, सरस्वती भवन पंडाल में गुरुवर की धर्म सभा होगी उसके बाद गुरुवर आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज जैन भवन राजगढिय़ा रोड में प्रवास करेंगे यह जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन और राजकुमार जैन अजमेरा ने दी । गुरुदेव आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का आज का रात्रि विश्राम महतोआरा में श्री प्रदीप जैन छाबड़ा के फ्लोर मिल में होगा जहां पर उनके परिवार ने समाज के साथ मिलकर गुरुदेव की अगवानी की और उनके चरण पखारे ।