जालौर (राज.)। श्रवण संघ के आचार्य डॉ. शिवमुनिजी के आज्ञानुवर्ती जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा. की पंरपरा के उज्जवल नक्षत्र श्रमण संघीय प्रवर्तक गुरुदेव श्री रमेशमुनि जी मसा के शिष्य जन-जन के लोकप्रिय क्रांतिकारी राष्ट्रसंत श्री कमल मुनि जी मसा कमलेश के 65 वें जन्मदिन पर देश के कौने-कोने में हर जाती धर्म समुदाय के लोगों ने भक्ति, श्रद्धा और गौसेवा, मानवसेवा आदि सेवा कार्यो के साथ उत्साह उमंग से देशभर में विभिन्न-विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया । राष्ट्रसंत का जन्मदिवस जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, बिहार, मद्रास, बेंगलुरु, हैदराबाद, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात सहित आदि राज्यों में जप-तप, सेवा स्वाध्याय तथा रचनात्मक कार्यों के द्वारा समर्पित भाव से मनाया गया जिसको देखकर विश्वास नहीं हो रहा है। शंकराचार्य, फादर ग्रंथि, इमाम, लामा, जैनाचार्य, युवाचार्य, उपाध्याय, प्रवर्तक मंडल एवं सभी साधु-साध्वियों एवं कई राजनैतिक नेताओं ने भी मंगल शुभकामनाएवं देकर मुनिश्री के प्रतिकृतज्ञ व्यक्त की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्री मोतीलाल जी बाफना ने दिवाकर दीप्ति का एक सुंदर फोटोयुक्त संकलन कर विशेषांक का प्रकाशन किया । इसी प्रकार दिवाकर मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री दिनेश कुमार जी संचेती ने दिनकर संदेश का विशेषांक एवं कंबल बांटकर सेवा कार्य किया । मुनि कमलेश के परम भक्त श्रीमती विमला हीरालाल भंडारी कलकत्ता ने 5,00,000 रू. जैन दिवाकर कमल तीर्थ डूंगला को प्रदान किए। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शांतिलाल नागोरी ने जैन दिवाकर कमल परिषद डूंगला में क्विंटल लापसी का भोग गौ माता को लगाया । उप प्रवर्तनी महासती शांताकंवर जी मसा के सानिध्य में 151 दया का आयोजन हुआ। युवा शाखा के महामंत्री दिनेश श्रीवास्तव ने स्वर्णिम भारत मंच की ओर से एक फोन पर निशुल्क भोजन हमेशा के लिए प्रारंभ किया। औरंगाबाद में महिला शाखा राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्पना अरविंद मुथा ने गौ रोटी बैंक प्रारंभ किया
धनराज जैन दिल्ली में पक्षी विहार अपने खर्चे से बनाया। मंदसौर जिला इकाई ने रक्तदान शिविर गोसेवा वस्त्र वितरण महासती कंचन कंवर जी मसा के सानिध्य में किया। दिवाकर मंच मध्य प्रदेश महिला शाखा की अध्यक्षा शशि मारू राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आशीष जैन संयोजक अजीत खटोड़ मनीष भटेवरा सभी ने सेवा कार्य किये। राष्ट्रीय प्रचार मंत्री सरोज सुराणा ने संत सेवा के लिए राशि निकाली । कलकत्ता राजगृही प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया गया राष्ट्र जैन संत कमलमुनि कमलेश विद्यालय में व्यवस्थापक मनोज कुमार के सानिध्य में विद्यालय के कार्यकर्ता मंजू प्रेम भंडारी, निर्मल जैन दिल्ली, निलेश जैन कोलकाता ने बच्चों को गौतम प्रसादी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संगीता चिपड ने जैन दिवाकर कमल गौ सेवा संस्थान की ओर से गायों को गुड़ और ग्वालो का सम्मान किया।
जैन महिला मंडल ढोढर ( जिला-रतलाम) ने 51000 रू. का गौ सेवा के कार्य में दान दिया।
जैन दिवाकर कमल गोसेवा महिला समिति निंबाहेड़ा 3 दिन तक गोसेवा की।
कसरावद (खरगोन), जोधपुर, नीमच, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, मद्रास आदि क्षैत्रों में महिला गौ सेवा समिति ने गौ सेवा और अन्नदान का काम किया।
अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारस मोदी, महिला अध्यक्ष विमला बाफना, अखिल भारतीय जैन दिवाकर संगठन समिति अखिल भारतीय जैन दिवाकर पट्टधर श्री मूलचंद जी महाराज जन्म शताब्दी महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार जी धाकड़, जैन दिवाकर पावन तीर्थ शोध संस्थान बल्लभ वाड़ी कोटा, राष्ट्रीय मुस्लिम अहिंसा मंच नई दिल्ली, अखिल भारतीय अहिंसा संघ नई दिल्ली, राष्ट्रीय सर्व-धर्म संसद रत्न हितेषी जैन श्रावक संघ कोलकाता, अखिल भारतीय वीरवाल जैन संघ एवं युवा शाखा पद्मावती पोरवाल जैन सहित समाज सैकड़ों संस्थाओं ने जिस प्रकार आत्मीयता से भावों की अभिव्यक्ति की ।
इस मौके पर राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश ने सभी के प्रति आत्मीय आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के वात्सल्य भाव से मैंअंतर्मन से बहुत अभिभूत हुआ आप सभी ने जो मुझ पर विश्वास रख किया जिससे मेरे कंधों पर जिम्मेदारी और बढ़ गई है आप सबकी मंगल शुभकामनाएं, दुआएं, जैन दिवाकर गुरूदेव चौथमलजी म.सा. के आशीर्वाद से मुझे शक्ति प्रदान करेगी आप का संबल ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा। जो भी होगा और अच्छा होगा यह तो दिवाकर गुरुदेव के आशीर्वाद का प्रतिफल है मैं तो निमित्त मात्र हूं। इस अवसर पर गौतममुनिजी, तपस्वी घनश्याम मुनिजी म.सा., कौशल मुनि जी, अक्षतमुनिजी, अरिहंत मुनिजी आदि के प्रति आभार व्यक्त करताहूं ।
आप जालौर से विहार कर मांडोली, 72 जिनालय, जीरावाला पाश्र्वनाथ, पावापुरी गौशाला और माऊंड आबू की ओर विहार किया है । आपका होली चार्तुमास सभंवत: गुजरात के सौराष्ट्र की तरफ होने की संभावना है ।
संस्थापक अध्यक्ष मोतीलाल बाफना रतलाम ने घोषणा की है कि गुरूदेव के 65 वेंजन्मदिवस के उपलक्ष्य में जैन दिवाकरीय कमलमुनि कमलेश विद्यालय के विद्यार्थियों को वर्ष 2021-22 शिक्षा सत्र में अगर स्कूल व्यस्थित प्रारम्भ हो गए तो विद्यार्थियों को स्कूल बेग वितरित किया जाएगा।स्कूल समिति अध्यक्ष निलेश बाफना, पंकज बाफना आदि ने स्कूल बेग वितरण की करने की घोषणा की ।