रतलाम में तीन स्थानों पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई का शुभारंभ हुआ

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन को लाइव देखा व सुना गया

रतलाम । प्रदेश के साथ रतलाम मुख्यालय पर भी शुक्रवार को तीन स्थानों पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई का शुभारंभ किया गया। रतलाम में सिविक सेंटर, अंबेडकर भवन तथा त्रिपोलिया गेट पर दीनदयाल रसोई आरंभ की गई है जहां निर्धन व्यक्तियों को 10 रूपए में भरपेट भोजन थाली की सुविधा मिलेगी।
रतलाम में सिविक सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व निगम अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, श्री मनोहर पोरवाल, श्री निर्मल कटारिया, श्रीमती ज्योति सुनारिया, निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्यास, श्री जी.के. जयसवाल, श्री श्याम सोनी, श्री राजेश परमार, श्री नितिन तिवारी, श्री ए.पी. सिंह, श्री कपिल मारोठिया आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम पश्चात दीनदयाल अंत्योदय रसोई प्रारंभ करते हुए निर्धन व्यक्तियों को भोजन परोसा गया। वर्तमान में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक राष्ट्रीय अवकाश, होली तथा रविवार छोड़कर प्रतिदिन 10 रूपए में भोजन की थाली उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें दाल, चावल, सब्जी, रोटी, कढ़ी मिलेगी।