रतलाम। रतलाम जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सैलाना के उपपंजीयक श्री शशिकांत आफले को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, जिला पंजीयक श्री प्रभात वाजपेयी, निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया तथा जिले के समस्त उपपंजीयकों द्वारा श्री आफले का पुष्पहार से सम्मान- अभिनंदन किया। शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और उनके भावी सुखद जीवन की कामना की गई।