रतलाम । प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत रतलाम शहर की पांच बैंक शाखाओं में 27 फरवरी को कैंप आयोजित किए जाएंगे। कैंप में योजना अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निराकरण, स्वीकृति तथा वितरण कार्य किया जाएगा।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बताया कि 27 फरवरी को रतलाम में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, धानमंडी की यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक मुख्य शाखा पर कैंप आयोजित होगा। इसके अलावा जिले के ताल में सेंट्रल बैंक शाखा पर कैंप आयोजित किया जाएगा।