आज जो पेंशन हमें मिल रही है वह कोई दान और अनुदान नहीं है बल्कि यह हमारे द्वारा दी गई सेवाओं का प्रतिफल है – शर्मा

कामरेड पुरोहित की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी सम्पन्न


रतलाम । आज जो पेंशन हमें मिल रही है वह कोई दान और अनुदान नहीं है बल्कि यह हमारे द्वारा दी गई सेवाओं का प्रतिफल है जिसके लिए हम अधिकृत है और पेंशन हमारा अधिकार है इसे सुरक्षित रखना हम सब का प्रथम कर्तव्य है । उपरोक्त विचार कामरेड स्वर्गीय उमरावमल पुरोहित संस्थापक नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ पेंशनर एसोसिएशन नई दिल्ली की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर दो बत्ती स्थित एक निजी होटल में आयोजित संगोष्ठी पेंशन अनुदान नहीं अधिकार है पर अपने विचार व्यक्त हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ कामरेड गोविंदलाल शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। आपने पुरोहित के साथ अपने किए गए कई विचारों एवं कार्यो को साझा किया । कार्यक्रम को भगतसिंह भदोरिया, आई.एल.पुरोहित, मनोहर पचौरी, रामखेलावन कुमायूं, प्रेमलता जैन, जया शर्मा आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष वयोवृद्ध कामरेड एवं संरक्षक नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ पेंशनर एसोसिएशन एच.एन.जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की नजर पेंशनभोगियों पर है क्योंकि आज देश के केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या के बराबर पेंशनरों की संख्या है । हमें पेंशन कोई दान या खैरात में नहीं दी गई है, १९८२ में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश माननीय वाई वी चंद्रचूड़ की खंडपीठ ने इसे पेंशनर का अधिकार बताया । पेंशन अंग्रेजी शासन काल में भी मिलती थी लेकिन कब बंद कर दे उसका कोई नियम नहीं था, लेकिन देश आजाद होने के बाद समय-समय पर पेंशन में संशोधन होते रहे हर वेतन आयोग में पेंशन संशोधित होती रही, लेकिन वर्तमान सरकार अपने सांसद, विधायक एवं अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पेंशन का भुगतान करती है चाहे उनका ५ साल का कार्यकाल हो । लेकिन एक कर्मचारी ३५ से ४० वर्ष सेवा करने के बाद भी पेंशन का हकदार ना हो यह कौन सी नीति है ? सरकार ने २००४ के बाद नियुक्ति होने वाले कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम के तहत पेंशन नहीं मिला यह प्रस्ताव ले आई है हम हमें पेंशन मिल रही है लेकिन हम चाहेंगे न्यू पेंशन स्कीम सरकार समाप्त करें पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करें इसके लिए हमें भी संघर्ष में साथ देना चाहिए। कार्यक्रम के पूर्व सभी पेंशन धारियों ने कामरेड उमरावमल पुरोहित की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर कर , पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश व्यास ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पेंशनर महिला समिति के सदस्य संतोष निशा, वीणा मोदी, लक्ष्मी चौहान, सुशीला राठौड़, सीता वर्मा, किरण रजावत, आदि उपस्थित थे।