महापुरूषों किसी की निजी सम्पत्ति नहीं, उस पर सब का समान अधिकार है – राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश

जीरावला पाश्र्वनाथ जैन मंदिर (राज.)। महापुरुषों को किसने पैसे से खरीदा नहीं है वह किसी की बपौती की नहीं है उन पर एकाधिकार जताना इससे बड़ा उनका और कोई अपमान नहीं हो सकता उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने जीरावला तीर्थ पर व्यक्त करते हुए कहा कि महापुरुष सूर्य के समान है उन पर सब का समान अधिकार है ।
उन्होंने कहा कि राम और रहीम में भेद करने वाला घोर अ ज्ञानी है किसी को छोटा और बड़ा मानना इससे बड़ा पाप और कोई नहीं हो सकता । मुनि कमलेश ने बताया कि सभी महापुरुष मानवता की अनमोल धरोहर है उनके गुणों को उपदेशों को आत्मसात करना सच्चा धर्म पालन करने के समान है । जैन संत ने स्पष्ट कहा कि महापुरुषों के आदर्शों को मानव माध्यमिक पहुंचाने का प्रयास करना है सच्चा धार्मिकता का लक्षण है । राष्ट्रसंत ने बताया कि महापुरुषों के नाम पर लडऩे वाला स्वार्थ की रोटी सेकने वाला उनका सबसे बड़ा कपूत है आचार्य प्रवर जिनेश रत्न सुरीश्वर जी मोक्ष दर्शन विजय जी आगम रत्न विजय जी आदि 10 गुरु भक्तों से मुनि कमलेश का मधुर मिलन होगा ज्ञान चर्चा हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूदेव जीरावाला पाश्र्वनाथ से पावापुरी गौशाला की तरफ विहार करेंगे ।