अहिंसा भवन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिसोदिया ने सभी को साथ लेकर चलने का लिया संकल्प

भीलवाड़ा (अहिंसा भवन शास्त्रीनगर ) । भीलवाड़ा जैन अहिंसा भवन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज की एकता और अंखडता के तथा सभी को साथ लेकर चलने का लिया संकल्प । मीडिया प्रभारी सुनिल चपलोत ने बताया कि अहिंसा भवन शास्त्रीनगर मे सोमवारको दोपहर निर्वतमान अध्यक्ष अशोक पोखरणा हेमन्त आंचलिया आदि के नेतृत्व में 500 सदस्यों के अधिक सदस्यों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की जिसमे सर्व सहमति से अहिंसा भवन शास्त्रीनगर के अध्यक्ष पद पर सुजानमल सिसोदिया तथा उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मणसिंह पौखरणा, भगवती लाल सेठिया, महामंत्री कांतिलाल जैन, सहमंत्री पंकज डांगी और कोषाध्यक्ष पद पर जसवंतसिंह डागलिया आदि पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ । इस दौरान सभी नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों ने समाज की एकता और अंखडता बनाए रखने का संकल्प लिया और कहां कि वर्तमान पीढ़ी को समाज से जोडऩे के साथ शिक्षा और अन्य किसी भी तरह कि परेशानियों मे हर संभव मदद करने बात कही। सभी सदस्यों और पूर्व मंत्री रखबचंद पीपाड़ा, पारसमल पीपाड़ा, राजेन्द्र गौखरू, अनिल छाजेड़, सुरेन्द्रसिंह चौधरी, सुशील चपलोत, आदि समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भवगान महावीर जयकारों लगातें हुए सभी चुने हुये पदाधिकारियों को बधाइयां दी।