वरिष्ठ चिकित्सक, ,कवि ,गीतकार डॉ. उपाध्याय गीत गुंजन सम्मान से सम्मानित

जावरा (अभय सुराणा)। वरिष्ठ चिकित्सक ,नेत्र विशेषज्ञ ,कवि ,गीतकार ,गायक ,विचारक डॉ, प्रकाश उपाध्याय को युवा जाग्रति मंच आज़ाद ग्रुप उज्जैन में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय कविसम्मेलन में गीत गुंजन सम्मान से नवाजा गया । कार्यकृम में देश के दस विख्यात कवि एवं गीतकारों ने अपने अपने मधुर गीतों एवं कविताओं से सदन में समाहित सेकडों श्रोताओं को ना सिर्फ गुदगुदाया अपितु उनका दिल भी जीत लिया । पोस्ट कोरोना काल मे आयोजित उक्त कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि सांसद श्री अनिल फिरोजिया ,विशेष अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारस (पहलवान )जैन रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष श्री शेखर जैन ने की एवं कवि सम्मेलन का सफल संचालन कवि श्रेष्ठ श्री नरेन्द्र सिंह अकेला ने किया ।
उक्त कवि सम्मेलन में लालकिले की प्राचीर से काव्य पाठ कर चुके वरिष्ठ गीत कार श्री हेमंत श्रीमाल इंदौर ,देवास के श्री शशिकान्त यादव ,उज्जैन से ही श्री कैलाश तरल गीतकार ,निशा पंडित ,नागदा से मशहूर गीतकार श्री राजीव शर्मा धार मांडव से हास्य कवि श्री संदीप एवं धीरज शर्मा ने अपनी अपनी रचनाओं से समा बांध दिया । कुल मिलाकर आज़ाद की स्मृति में आयोजित उक्त कवि सम्मेलन श्रोताओं के मन मष्तिष्क में एक अमिट छाप छोड़ गया ।
डॉ. प्रकाश उपाध्याय को मिले इस सम्मान के साक्षी रहे शहर के ही रचनाधर्मी श्री रमेश मनोहरा , मनोहर मधुकर , अभय सुराणा एवं
सुरेश मेहता एवं लायंस क्लब एवं आईएमए जावरा के चिकित्सक साथियों सहित ने अपनी हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए आपके उज्जवल भविष्य की कामना की ।