जिला मंदसौर का पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न हुआ
मंदसौर (श्री आशीष चोरडिय़ा)। अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच जिला इकाई मंदसौर द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह रविवार को खिड़की माता मंदिर परिसर मैं संपन्न हुआ । पारिवारिक मिलन समारोह के प्रारम्भ में सर्वप्रथम मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक जी मारू, संजय जी तड़वेचा, श्री आशीष चोरडिय़ा, श्रीमती शशि जी मारू, श्री संजय पोरवाल, श्री राजमल गांधी, श्रीमती चंदा जी संचेती मंचासीन थे । इस अवसर पर महा नवकार मंत्र के जाप हुए, इसके पश्चात मधु जी कड़ावत व सोनम कड़ावत के वर्षी तप गतिमान है उनका इस मौके पर बहुमान किया गया । जिला अध्यक्ष संजय पोरवाल ने स्वागत भाषण दिया । इस अवसर पर दिवाकर विचार मंच वरिष्ठ श्री नरेंद्रजी रांका, श्री सुरेंद्र जी उकावत, श्री पारसमल जी कटारिया, श्री नरेंद्र जी मारू, श्री मोहनलाल जी कामरिया, श्री दिनेश जी सुराणा, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री महावीर जैन, जिला सचिव श्री तेजमल गांधी, श्री संजय श्रीमाल, श्री सुनील दख, श्री सुनील चौधरी, श्री विनोद कीमती, श्री राजेश जैन, श्री दीपक जैन, श्री रवि जैन, श्री दिलीप बोरा, श्री महेंद्र जैन, श्री अरविंद वीरवाल, श्री धर्मेंद्र परिहार, श्री हीरालाल सुरावत, श्री विमल खटोड़ ,श्री विकास खिंदावत, श्री अशोक कड़ावत, श्री नयन जैन, श्री प्रदीप नलवाया, श्री सांवरिया, श्री प्रवीण नाहटा, श्री महेश नाहर, श्री दर्शन जैन, श्री अनमोल भटेवरा आदि उपस्थित थे महिला मंडल की भी सभी सदस्य उपस्थित रही। मंच का संचालन राष्ट्रीय युवा शाखा के संगठन मंत्री श्री मनीष भटेवरा ने किया अंत में सभी का आभार जिला सह सचिव श्री राजेश जैन ने माना ।