रतलाम । पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री गौरव तिवारी (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन में श्री इन्द्रजीत बाकलवार अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम (शहर) व श्री मानसिंह चौहान अनुविभागीय अधिकारी महोदय ग्रामीण रतलाम के निर्देशन में थाना प्रभारी निरी. बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 18.02.21 की रात्री में बिलपांक भैसासरी माताजी मगरा के पास वन विभाग के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली जिसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी जिसकी शिनाख्त जगदीश पिता सुखराम निनामा जाति भील उम्र 40 साल नि. छोटा उण्डवा थाना बदनावर जिला धार के रुप में हुई ।
घटना पर से थाना बिलपंक पर अप क्र. 104/21 धारा 302,201 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना घटना स्थल पर मिले भौतिक साक्ष्य मृतक के मोबाईल फोन की सीडीआर व संदेहीयो से पूछताछ के आधार पर दिनांक 01.03.21 को संदेही भरत पिता जगदीश निनामा जाति भील उम्र 26 साल नि. उण्डवा थाना बदनावर जिला धार को सख्ती से पूछताछ करते उसके द्वारा बताया कि मृतक के उसकी पत्नी अनिता से अवैध संबंध होने से आरोपी भरत ने अपने साडू जगदीश, साले सुरेश व साथी राहुल व जितेन्द्र के साथ योजना बनाकर जगदीश की धारदार हथियार कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी ।
गिरफ्तार आरोपी-
1.भरत पिता जगदीश निनामा जाति भील उम्र 26 साल नि. उण्डवा थाना बदनावर जिला धार (हामु. वासु पटेल का खेत धराड बदनारा रोड ग्राम धराड )
- राहुल पिता बंशीलाल हुवर उम्र 22 साल नि. नयाखेडा धऱाड थाना बिलपांक
- य जितेन्द्र पिता कैलाश वसुनिया उम्र 21 साल नि. छोटा उण्डवा थाना बदनावर जिला धार
- सुरेश पिता रामप्रसाद मुनिया उम्र 26 साल नि. पिपलीपाडा थाना बिलपांक (हामु. ग्राम धराड)
- जगदीश पिता सुखराम चारेल उम्र 25 साल नि. कलमपाडा थाना बिलपांक (हामु. ग्राम धराड)
जप्त वस्तु –
एक मो.सा. क्र. एम.पी. 43 डी डब्ल्यु 2954, दो मोबाईल फोन, 3 एक कुल्हाडी, 4 आरोपीगणो के खुन आलुदा कपडे ।
सराहनीय भूमिका – निरी. बृजेश मिश्रा थाना प्रभारी थाना बिलपांक, उनि अमित शर्मा, उनि पप्पु वसुनिया, वरि.आर. 656 नीरज त्यागी, वरि.आर. 790 राजू अमलियार, वरि.आर. मनमोहन शर्मा (सायबर), वरि.आर. हिम्मतसिंह (सायबर), आर. 626 जसवंत राठौर, आर. 138 अर्जुन गणावा, आर. 942 संदीप जाट की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे पुरूस्कृत किया जावेगा ।