अंतरराज्यीय शातिर नकबजन सहित सभी पाँचो आरोपी गिरफ्तार

चोरी गया 11 लाख 12 हजार रुपये व सोने चाँदी की ज्वेलरी बरामद


रतलाम/सैलाना । दिनांक 24-25.12.2020 की मध्य रात्री मे डॉ.दिपक जोशी निवासी सैलाना के मकान का ताला तोड़कर बेडरुम मे रखी अलमारीयो से नगदी ग्यारह लाख पचास हजार रुपये व सोने की एक चैन ,सोने की एक अंगुठी,सोने का एक लाकेट व चांदी के पांच सिक्के चुराकर ले जाने की रिपोर्ट पर से थाना सैलाना पर अज्ञात आरोपीयो के विरुध्द अपराध क्र. 320/20 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री गौरव तिवारी के मार्गदर्शन, अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम डॉ.श्री इन्द्रजीत बाकलवार के निर्देशन मे थाना प्रभारी सैलाना उ0नि0 शिव मंगल सिंह सेंगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । जो टीम को डॉ. दिपक जोशी के मकान से चोरी गये रुपये व मशरुके को बरामद करने मे बड़ी सफलता मिली है ।
कार्यवाही
सैलाना कस्बे के डॉ.दिपक जोशी द्वारा अपने ड्रायवर आदेश उर्फ छोटू को गलत आचरण के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था । जो ड्रायवरी का काम करते समय डॉ.साहब के घर के अन्दर की सारी स्थिती एवं घर के अंदर रखे रुपये व सामान के स्थान को जानता था । जिसने घर के अंदर ताला तोड कर चोरी करने वाले शातिर अपराधी प्रमेश चरपोटा, अनिल निनामा ,ईश्वर निनामा ,सुनिल मईडा के साथ मिलकर दिनांक 24-25.12.2020 की मध्य रात्री मे डॉ.दिपक जोशी के मकान का ताला तोड़कर डॉ.जोशी के बेडरुम मे रखी अलमारीयो से नगदी ग्यारह लाख पचास हजार रुपये व सोने की एक चैन ,सोने की एक अंगुठी,सोने का एक लाकेट व चांदी के पांच सिक्के व चुराकर ले गये ।
दिनांक 28.12.20 को आरोपी मुखबिर तंत्र व साइबर की सहायता से कई स्थानो पर दबिश देकर आरोपी आदेश उर्फ छोटू पिता छगन निनामा उम्र 20 नि.ग्राम खानपुरा, थाना दानपुर जिला बासवाड़ा को गिरफ्तार कर आरोपी से 2 लाख 40 हजार रुपये नगदी व सोने की एक चैन व चांदी का एक सिक्का व घटना मे प्रयुक्त मो.सा. आरोपी अनिल पिता मनोहर निनामा उम्र 22 नि.ग्राम खानपुरा, थाना दानपुर जिला बासवाड़ा को गिरफ्तार कर आरोपी से 2 लाख 30 हजार रुपये नगदी व सोने की एक अंगुठी व चांदी का एक सिक्का आरोपी ईश्वर पिता धारिया निनामा उम्र 20 साल निवासी खानपुरा थाना दानपुर जिला बांसवाङा को गिरफ्तार कर आरोपी से 2 लाख 30 हजार रुपये नगदी व सोने का एक लाकेट, चांदी का एक सिक्का व दिनांक 23.02.2021 को आरोपी सुनिल पिता राजु मईड़ा जाति भील उम्र 19 साल नि.पाडला गणेशीलाल,झरी थाना भुगड़ा जिला बासवाडा को गिरफ्तार कर आरोपी से 2 लाख 5 हजार रुपये नगदी व चांदी का एक सिक्का व घटना मे प्रयुक्त मो.सा. व दिनांक 02.02.2021 को घटना के मुख्य आरोपी प्रमेश पिता रकमा चरपोटा जाति उम्र 24 साल नि.ग्राम झरी , थाना भुगड़ा, बासवाड़ा (राजस्थान) को गिरफ्तार कर उसके कबजे से 207,000 /- व चांदी का एक सिक्का, टाईटन की एक घड़ी जप्त की गई हैे।
जप्त मश्रुका – प्रकरण में कुल पांच आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 11 लाख 13 हजार रुपये नगदी, सोने की एक चैन, सोने की अंगुठी, सोने का एक लाकेट, चांदी के पांच सिक्के, टाईटन की एक घड़ी किमती 50 हजार, घटना मे प्रयुक्त की गई तीन मोटर साईकल, कुल किमती 12 लाख 62 हजार रुपये जप्त किये गये ।
गिरफ्तार आरोपी
१. आदेश उर्फ छोटू पिता छगन निनामा उम्र 20 नि.ग्राम खानपुरा, थाना दानपुर जिला बासवाड़ा, २. अनिल पिता मनोहर निनामा उम्र 22 नि.ग्राम खानपुरा, थाना दानपुर जिला बासवाड़ा, ३. ईश्वर पिता धारिया निनामा उम्र 20 नि.ग्राम खानपुरा, थाना दानपुर जिला बासवाड़ा(राजस्थान), ४. सुनिल पिता राजु मईडा जाति भील उम्र 19 नि.ग्राम पाडला गणेशीलाल झरी, थाना भुगड़ा, बासवाड़ा (राजस्थान), ५. प्रमेश पिता रकमा चरपोटा जाति उम्र 24 साल नि.ग्राम झरी, थाना भुगड़ा, बासवाड़ा (राजस्थान) ।
आपराधिक प्रकरण –
मुख्य आरोपी प्रमेश के विरुध्द राजस्थान, गुजरात, म.प्र. मे 15 नकबजनी के अपराध पंजीबध्द है आरोपी से अन्य घटनाओ के बारे मे पुछताछ की जा रही है ।
सराहनीय कार्य
अज्ञात आरोपीयो की पतारसी कर चोरी गये मश्रुका की जप्ती व आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे निरी.दलसिह परमार, उनि शिवमंगलसिह सेगंर, उनि मनोज पाटीदार, उनि ध्यानसिह सोलकी, उनि लालजी परमार, उनि राजश्री सिसोदिया, प्र.आऱ.385 लक्ष्मीनारायण . आर.804 माखनसिह, आर.416 दिलीप रावत, आर.284 सतीश परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हे पुरुसकृत किया जावेगा ।