रतलाम शहर मे हुई चोरीयों,लूट, नकबजनी के गिरोह का पर्दाफाश

रतलाम । जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक श्री इद्रजीत बाकलवार व अति पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त चौहान के मार्गदर्शन में थाना माणकचौक थाना प्रभारी मो.अय्युब खान द्वारा गठित टीम द्वारा रतलाम शहर मे हुई चोरी/लुट/नकबजनी की वारदात करने वाले बडे गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपीयो को पकडने व माल मश्रुका जप्त करने मे बडी सफलता प्राप्त की है ।
घटनाओं का संक्षिप्त विवरण-
(1) दिनांक 05.03.2020 के 09.00 बजे से 15.00 बजे के बीच फरियादी कुतबुद्धीन पिता फकरुद्धीन जाति बोहरा उम्र 59 साल नि.40 चांदनीचौक रतलाम के मकान मे घुसकर अज्ञात बदमाशो द्वारा सोने चांदी के जेवर (गहने) चोरी कर ले गये थे । जिसकी रिपोर्ट पर से थाना माणकचौक रतलाम पर अप क्र 95/2020 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
(2) दिनाँक 19.03.20 को रात्री 1 बजे से प्रात: 09 बजे जैन मंदिर करमदी से फरियादी विनोद कुमार पिता चाँदमल मुणत उम्र 52 वर्ष नि. सेठजी का बाजार रतलाम के द्वारा रिपोर्ट की की करमदी मंदिर से भगवान आदेश्वरनाथ का एक चाँदी का मुकुट अज्ञात बदमाश चोरी कर के ले गये, जिसपर से थाना माणक चौक रतलाम पर अप.क्र. 117/20 धारा 457,380 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
(3) दिनाँक 11.07.20 को करीबन दिन के 4 बजे शुभम रेसीडेन्सी में रहने वाली सोनाली पति संजय बोराना ने रिपोर्ट की कि घर के अंदर घुस कर अज्ञात बदमाश उसकी सास पुखराज बाई की आँखो में मिर्ची डालकर गले में पहनी एक सोने की चैन को खींचकर व उनके पास रखे नगदी रुपये लूट कर भाग गये हैं जिस पर से अप.क्र 243/20 धारा 450,394 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
मामलो का खुलासा
उपरोक्त घटनाओं की पतारासी व माल मश्रुका बरामदगी के लिये थाना माणकचौक पर गठित टीम द्धारा अज्ञात बदमाश की पतारसी व चोरी/लूट में गया मश्रुका बरामदगी हेतु क्षेत्र मे लगातार लोगो से पुछताछ कर एवं सुचना तंत्र मजबुत किया गया इसी दौरान दिनाँक 12.02.2021 को मुखबीर सुचना पर आरोपी भरत पिता रामाजी चन्द्रवंशी बोडाना बागरी उम्र 36 साल निवासी ग्राम बडागांव थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन को पकडा जिससे पुछताछ करते उसने जुर्म करना स्वीकार किया व बताया कि उसने अपने अन्य दो साथी कृष्णपाल पिता नागुलाल बागरी निवासी ग्राम गावडी जिला उज्जैन व हुसैन पिता रियाज मोहम्मद निवासी ग्राम बडागांव जिला उज्जैन के साथ मिलकर करीबन साल भर पहले रतलाम में चांदनी चौक वाले रोड पर निर्माणाधीन मकान की दिवार तोड़कर एक दिवार की अलमारी में से एक बेग रखा हुआ था, उस बेग के अंदर सोने के जेवरात व सिक्के थे । जेवरात में अंगुठियां, झुमके, सोने की चैन व गले के हार व और भी सामान था जिसको तीनो ने मिलकर चोरी कर ले गये थे।
भरत औऱ उसके अन्य साथीगण हुसैन व कृष्णपाल को पुलिस रिमाँड पर लाकर पुछताछ करते इन तीनो आरोपीयो ने चाँदनी चौक वाले रोड़ पर मकान में सेंधमारी कर चोरी करना व कुछ दिनो बाद करमदी मंदिर के अंदर से एक चाँदी का मुकुट व दान पेटी से नगदी भी चोरी करना स्वीकार किया । तीनो आरोपीयो द्वारा त्रीवेणी रोड पर एक कालोनी के अंदर एक महिला से आँखो में मिर्ची डाल कर चैन व नगदी रुपया लूट के ले जाना भी स्वीकार किया ।
आरोपीगणो द्वारा थाना स्टेशन रोड एवं थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम में भी चोरी की 10-12 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया हैं । जिसकी जाँच सम्बंधित थाने के विवेचकों द्वारा की जा रही है। आरोपियों का प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
गिरफ्तार मुख्य आरोपीगण
१. भरत पिता रामाजी चन्द्रवंशी बोडाना बागरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बडागांव थाना भाटपटलाना जिला उज्जैन, २. कृष्णपाल पिता नागुलाल चन्द्रवंशी बागरी उम्र 19 साल निवासी ग्राम गावडी हाल बडागांव थाना भाटपटलाना जिला उज्जैन,३. हुसैन पिता नजीर उर्फ नियाज मोहम्मद मंसुरी उम्र 20 साल निवासी बडागांव थाना भाटपटलाना जिला उज्जैन।