रतलाम । रतलाम अकाउंटेंट एसोसिएशन द्वारा गत दिवस बजट 2021-22 एवम जी. एस. टी. आयकर पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमे सेमिनार के मुख्य वक्ता जीएसटी, बजट, आयकर विशेषज्ञ – सुप्रसिद्ध सीएम नवीन जी पोखरना उपस्थित थे ।
सेमिनार में सर्वप्रथम अतिथीयो ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद राष्ट्रगान के साथ सेमिनार की शुरुआत की तथा स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने दिया। तत्पश्चात अतिथि परिचय उपाध्यक्ष विकास जी जैन द्वारा दिया गया । बजट विशेषग्य श्री नवीन पोरखना ने सेमिनार को संबोधित करते हुए बताया की सरकार ने जो पिछले वर्ष के बजट संशोधन थे वो लागु हो गए हे वेतनभोगी ईन्कम टेक्स के रिटर्न के दोनो विकल्प मे से किसी भी विकल्प को चुन सकता हे अब ब्याज पर टीडीएस काटते हे तो सामने वाले का पिछले 2 वर्ष का रिटर्न फाईल होना आवश्यक हे नही तो दुगुनी रेट से टीडीएस काटना पडेगा साथ ही अब स्क्रुटनी के साथ अपील भी फेसलेस होगी 7 व्यापारी अगर 2 महीने से ज्यादा जीएसटीआर – 3 बी नहीं भरते है तो वो जीएसटीआर – 1 नहीं भर पायेगा । 1 जनवरी से कैश लेजर में 50 लाख से ज्यादा का टर्नओवर है तो उसको जीएसटी पोर्टल पर 1 प्रतिशत कैश भरना पड़ेगा ।
अतिथी नवीश पोखरना जी का सम्मान संस्था अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष मनोज जी शर्मा, उपाध्यक्ष- विकास जैन, सचिव- शुभम कांठेड़ सह सचिव – पुरुषोत्तम पांचाल ने कोषाध्यक्ष – ईश्वर गोयल ,सह कोषाध्यक्ष – प्रकाश जी गेहलोत ने मेमोंटा (शील्ड) देकर दिया।
इस सेमिनार मे पूर्व अध्यक्ष – राजेंद्र शर्मा , महेश पांचाल , संरक्षक अजय खिमेसरा, प्रकाश कोठारी, प्रदीप रूनवाल, बोर्ड मेंम्बर जितेंद्र झामार, आशीष राणावत, विनोद झामर, शुभम गेलडा, राहुल भटेवरा, पंकज भंडारी, सत्यनारायण जी , विकास बंसल , कमल कसेरा, हरीश राठौर, हरीश मेघानी , राजेश लूणावत ,महेश व्यास समकित कोठारी , शिखा जी जैन, वेणु जी शर्मा , रश्मी जी व्यास सहित संस्था सदस्य उपस्थित थे । अंत मे आभार प्रदर्शन सचिव शुभम कांठेड ने माना कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम पांचाल ने किया ।