आपके द्वार आयुष्मान अंतर्गत बाईक रैली संपन्न, जिला न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया

रतलाम । आपके द्वार आयुष्मान अंतर्गत जनजागरूकता रैली जिला विधिक सहायता प्राधिकरण, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लायंस क्लब एवं अन्य एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न की गई। रैली को जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उमेश कुमार गुप्ता तथा एडीएम श्रीमती जमुना भिडे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव श्री साबिर अहमद खान तथा सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री साबिर अहमद खान ने बताया कि इस रैली के आयोजन का उद्देश्य आमजन को आयुष्मान योजना की जानकारी प्रदान कर उन्हे आयुष्मान योजना अंतर्गत पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित करना है। ज्ञातव्य है कि आयुष्मान योजनातंर्गत पात्र व्यक्ति 05 लाख तक की राशि का चिकित्सा सुरक्षा कवच का लाभ सरकारी तथा चिन्हित प्रायवेट दोनों अस्पतालों से ले सकते हैं। इस योजना से वंचित वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच संभव हो सकेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं आम आदमी को योजना तक पहुंचाने हेतु सेतु का कार्य किया जा रहा है ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक न्याय की पहुंच संभव हो सके।
एडीएम श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि 1 मार्च से 31 मार्च तक नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं अत: पात्र हितग्राही अपने नजदीकि कॉमन सर्विस सेंटर पर अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी ले जाकर अपना आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। सीएमएचओ ने बताया कि जिला चिकित्सालय में भी हितग्राही नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
रैली जिला न्यायालय से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, दिलबहार चौराहा, स्टेशन रोड, दो बत्ती चौराहा, न्यू रोड, लोकेन्द्र टॉकीज, सैलाना बस स्टेंड, शहर सराय, रानीजी का मंदिर, नाहरपुरा चौराहा, नाहरपुरा तिराहा से आरोग्यम हॉस्पिटल होकर जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई। रैली के दौरान कैंसर सोसायटी के आजीवन सदस्य श्री अशोक अग्रवाल एवं डिप्टी मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला कुरील ने माईकिंग के द्वारा लोगों से नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने का अनुरोध किया। रैली में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, डीपीएम डॉ. अजहर अली, समाजसेवी श्री गोविंद काकानी, रेडक्रास के पूर्व चैयरमेन श्री महेन्द्र गादिया, लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री स्नेह सचदेव, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी, डीसीएम आनंदीलाल जैन, जिला समन्वयक आयुष्मान श्री दीपेश, श्री शरद शुक्ला, श्री नवीन नागर, श्री आशीष चौरसिया, श्री एस. एन. वसुनिया, श्री दीपक उपाध्याय, श्री ओमप्रकाश बावल्चा, अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, मलेरिया विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। आभार श्री साबिर अहमद खान द्वारा व्यक्त किया गया।