जिला रतलाम में 87 आरक्षकों को प्रदान किया गया प्रधान आरक्षक का पदभार

रतलाम । पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी आदेश अनुसार मध्यप्रदेश पुलिस रेग्युलेशन पैरा 72 एवं शासन आदेश द्वारा स्थानापन्न रूप से कार्यवाहक तौर पर उच्च पद का प्रभार देने के सम्बंध में निर्धारित प्रक्रिया अनुसार जिला रतलाम में कार्यवाही की गई ।
जिसके पालन में आरक्षक को स्थानापन्न रूप से कार्यवाहक तौर पर उच्च पद (प्रधान आरक्षक) का प्रभार दिए जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक रतलाम रेंज रतलाम से अनुमोदन प्राप्त होने पर जिला रतलाम में रिक्तियों के आधार पर कुल 87 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक (जी.डी.) के रिक्त पदों पर कार्यवाहक तौर पर उच्च पद (प्रधान आरक्षक) का प्रभार प्रदान किया गया है ।
इस प्रकार जिले में बड़ी संख्या में रिक्त प्रधान आरक्षक के पदों को भरा जावेगा । जिससे पुलिस की कार्य कुशलता में इजाफा होगा ।