बदनावर । कल 05 मार्च 2021 को प.पू. गच्छाधिपति आचार्य देव श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा निश्रा प्रदाता प पू. तृतीय वर्षीतप तपस्वी मुनिराज श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म.सा. प.पू. मालवरत्न मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी म.सा का मंगलमय नगर प्रवेश प्रात:-09.00 बजे मंगल प्रवेश प्रारंभ अणुश्री परिसर पेटलावद रोड बदनावर से होगा । वहीं मुनि भंगवतों के मंगल प्रवचन प्रात : 10.00 बजे प्रवचन (पौषधशाला) में सम्पन्न होंगे । उक्त आयोजन के लाभार्थी श्री संजय कुमार पुनमचन्दजी नाहर अभिनव इंटरप्राइजेस है । उक्त जानकारी आयोजक सकल मू.पू.जैन श्रीसंघ बदनावर ने दी ।