रतलाम । कुशाभाऊ ठाकरे मंडलाध्यक्ष आदित्य डागा एवं कार्यकारिणी द्वारा मंडल के 13 वार्डों में महिला सफाई कर्मचारीयों का मोतियों की माला पहनाकर एवं मिठाई वितरण कर व खिलाकर हाथ जोड़कर कृतज्ञता व्यक्त की । आप इसी तरह से सफाई करते रहे रतलाम को सुंदर स्वस्थ व स्वच्छ बनाने में सहयोग देवें किसी संदेश के साथ महिला दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री राकेश परमार ,अविनाश राव मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, मुबारिक शैरानी ,भूपेंद्र कावड़िया ,हार्दिक मेहता ,प्रति खंडेलवाल, मंडल मंत्री पूजा बोहरा, योगेश पापटवाल ,ओमप्रकाश बोरीवाल, कोषाध्यक्ष विपिन श्रीमाल, मीडिया प्रभारी नितेश सोनी, ज्योति सुनावा, योगेश कैथवास ,नरेंद्र तिवारी, राधेश्याम मारू ,प्रभु सोलंकी, इब्राहिम शेरनी ,राजेश माहेश्वरी, प्रमोद जैन, श्रीमती आशा उपाधयाय ,तारा देवी सोनी, रंजीत सिंह परिहार ,रवि जोहरी, विपिन पोरवाल, राहुल कावड़िया, कन्हैया, श्रीमती सुधा मालपानी ,संतोष कोलंबेकर, शाहिद कुरेशी ,सुनील लाठी, महेंद्र नाहर, अभय लोढा, गौरव त्रिपाठी, अशोक यादव , अनिता कटारिया, श्रीमति लाता खिंची, डी एस खिंची, नीलेश राव, गोवर्धन धरवा, लतीफ भाई, मनोहर सिंह गौर एवं सभी वार्ड के संयोजक आदि मौजूद थे आभार मंडल महामंत्री राकेश परमार ने माना।