पेंशनर्स एसोसिएशन के वार्षिक जिला सम्मेलन में वरिष्ठ पेंशनर्स का सम्मान किया

शासन से पेंशनर्स की सेवा का प्रतिफल नही मिलना दुखद-प्रकाश व्यास
रतलाम । पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र. जिला शाखा रतलाम द्वारा श्री बरबड़ हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को वार्षिक जिला सम्मेलन आयोजित कर मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रकाश व्यास एवं कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेवी योगगुरू डॉ. ओ.सी.जैन सहित 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ पेंशनर्स कृष्णासिंह राठौर शिवगढ़, कन्हैयालाल पुरोहित रावटी, श्रीमती कृष्णा पुरोहित रावटी, कृष्णकांत व्यास, देवचन्द्र नायक, संर्गोल सा., लालसिंह राजावत, के.के.राजावत, एस.एन. सोढ़ा, एम.के.व्यास, प्रवीण जोशी, अनिस मोहम्मद खान, श्याम दुबे, शारदा प्रसाद पाठक, मोहम्मद हुसैन मंसुरी, बाबुलाल शर्मा, टी.एस. राजावत. आर.आर. नवले, सतीश रिगे, आर. पी. चर्तुवेदी, सिन्धु औझा का शाल, श्रीफल व पुष्पमाला भेंटकर सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रकाश व्यास ने कहा कि शासन से पेंशनर्स की सेवा का प्रतिफल नही मिलना दुखद है। आपके संघर्ष में शामिल होकर हम सभी पेंशनर्स एसोसिएशन को एक मंच पर लाकर सरकार के सामने अपनी बात रखगें।
कार्यक्रम अध्यक्ष योगगुरू डॉ. ओ.सी.जैन ने कहा कि पेंशनर्स संगठित होकर अपनी मांगों की पूर्ति के लिए संघर्ष करें। आपने जो सम्मान दिया है वह मेरा नही मेरी सेवाओं का सम्मान है। व्यक्ति पद के पिछे नही पद व्यक्ति के पिछे होना चाहिए।
स्वागत उद्बोधन व अतिथि परिचय जी.के शर्मा ने दिया तथा आय व्यय की जानकारी जगदीश चन्द्र माहेश्वरी ने दी। सम्मेलन में सर्वानुमति से डी.एल. पुरोहित को जिला अध्यक्ष निर्वाचित कर पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।
अतिथियों का स्वागत सम्मान जिलाध्यक्ष ओ.पी. श्रीवास्तव, सचिव एस.एन.सोढ़ा, जी.के. शर्मा, बी.एस. सिसोदिया. राजेश व्यास, महेन्द्र औझा, विश्वबंधु जोशी, गफ्फार मंसूरी, गोपालकृष्ण शर्मा, श्याम सुन्दर दुबे, ओ.पी. सक्सेना, जगदीश नागर, सुशील नागर, एस.एस. डोडिया, जर्नादन व्यास, जहीर मंसूरी, एस.एल. श्रीवास्तव आदि द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में दिवगंत पेंशनरों को याद कर उन्हे दो मीनिट का मौन धारण कर शृद्घाजंलि अर्पित की गई।