अपना आयुष्‍मान कार्ड आज ही बनवाएं – श्री साबिर खान

हाट रोड क्षेत्र में नि:शुल्‍क आपके द्वार आयुष्‍मान कार्ड वितरण शिविर संपन्‍न

रतलाम । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं श्री दुर्गाशंकर संचालक आदर्श कान्‍वेंट स्‍कूल के संयुक्‍त तत्‍वावधान में हाट रोड क्षेत्र में नि:शुल्‍क आयुष्‍मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। श्री दुर्गाशंकर खीचीं संचालक आदर्श कान्‍वेंट स्‍कूल ने श्री साबिर अहमद खान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का पुष्‍पहार से स्‍वागत किया।
श्री साबिर अहमद खान ने संबोधित करते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्रधिकरण रतलाम द्वारा गरीब, वंचित वर्ग, वृद्वजनों, दिव्‍यांगजनों को पूरा न्‍याय मिलने की दिशा में कार्य किया जा रहा है तथा पारिवारिक मामलों सहित विभिन्‍न मामलों में निशुल्‍क कानूनी सहायता उपलब्‍ध कराई जा रही है। आयुष्‍मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों के लिए नि:शुल्‍क आयुष्‍मान कार्ड 31 मार्च तक बनाए जा रहे हैं।हितग्राहियों को अपना राशन कार्ड जिसमें समग्र आईडी लिखा हो एवं आधार कार्ड लेकर नजदीकि कम्‍प्‍यूटर केन्‍द्र पर जाना चाहिए और आयुष्‍मान कार्ड प्राप्‍त करना चाहिए। योजना के अंतर्गत पात्र परिवार के सदस्‍यों को एक वर्ष में पॉच लाख रूपए तक का उपचार समस्‍त सरकारी और चिन्हित अस्‍पतालों में नि:शुल्‍क आधार पर उपलब्‍ध कराया जाता है।
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के जिला मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया ने प्रचार प्रसार किया तथा योजना के पेम्‍पलेट वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस इंस्‍पेक्‍टर श्री आशीष पाल ने भी विचार व्‍यक्‍त करते हुए हितग्रहियों से कार्ड बनवाने एवं विधिक सहायता प्रधिकरण से आमजन को कानूनी सहायता प्राप्‍त करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान लगभग 80 से अधिक हितग्राहियों ने उपस्थित होकर अपना पात्रता परीक्षण कराते हुए कार्ड बनवाए। अंत में आभार श्री दुर्गाशंकर खींची ने माना।