45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण जिले के 7 केन्‍द्रों पर किया जाएगा

रतलाम । रतलाम जिले में 5 मई बुधवार को आयोजित होने वाले कोविड टीकाकरण के लिए सात टीकाकरण केन्‍द्र चिन्हित किए गए है । 45 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी हितग्राही अपनी जन्‍म दिनांक दर्शाने वाली आई डी के आधार पर कोविशील्‍ड का टीका सीधे लगवा सकते हैं । 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए प्री बुकिंग अनिवार्य नहीं है । रतलाम शहर में कम्‍युनिटी हॉल अल्‍कापुरी, माहेश्‍वरी धर्मशाला कसेरा बाजार, जैन काश्‍यप सभागृह सागोद रोड, जावरा में रेडक्रॉस सोसायटी परिसर मीटिंग हॉल पर, आलोट में अंबेडकर भवन नगरपरिषद परिसर आलोट, ताल में नीमचौक ताल पर कोविशील्‍ड का टीकाकरण किया जाएगा । रतलाम शहर के पुराना कलेक्‍टोरेट परिसर पर केवल फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोवैक्‍सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा।